हल्द्वानीः नैनीताल जिले में मौसम ने करवट ली है. हल्द्वानी में भी रिमझिम बारिश शुरू हो गई है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिन बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. नैनीताल और आसपास के इलाकों में भी बारिश के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिससे लोग घरों में कैद हो गए हैं. हल्द्वानी में कोहरा छाया हुआ है. साथ ही बारिश भी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः चकराता की पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी, लोखंडी में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम
वहीं, कोहरा और बारिश के चलते लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम के बदलाव से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में तो ठंड से बुरा हाल है. लोग अलाव सेकते नजर आ रहे हैं.