हल्द्वानी: मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में मौसम विभाग के चेतावनी के बाद हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार देर रात से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हैं.
गुरुवार को आसमान में काले बादलों के साथ हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में रुक-रुककर बरिश होती रही. बरसात के चलते जहां लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा. वहीं, कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से बरसात के बाद लोगों को राहत मिली है. हालांकि, बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव भी देखा गया.
यह भी पढे़ं-जान जोखिम में डालकर नदी में छलांग लगा रहे बच्चे, प्रशासन बेखबर
बात अगर किसानों की करें तो धान की खेती के लिए बरसात फायदेमंद बताया जा रहा है, तो वहीं कई जगहों पर तेज हवाओं के चलते धान के फसल को नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कुमाऊं के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में भारी बरसात की संभावना जताई है.