हल्द्वानी: पुलिस ने मंगलवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में पुलिस जन सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया. ऐसे में अब वाहनों के चालान, सत्यापन, पासपोर्ट और अन्य पुलिस संबंधित कामों का सिंगल विंडों सिस्टम के जरिये निपटारा किया जाएगा. जनता की समस्याओं को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने यह पहल की है.
ये भी पढ़ें:टिहरी हादसाः CM त्रिवेंद्र ने हादसे पर जताया दुःख, उच्चस्तरीय जांच के दिए आदेश
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बहुद्देशीय भवन में बने पुलिस जन सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया है. उन्होंने बताया कि पहले जनता को वाहनों का चालान, सत्यापन, वेरिफिकेशन और पुलिस संबंधी कामों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था. ऐसे में जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस जन सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है. जिसमें सिंगल विंडो के जरिए जनसमस्याओं का तत्काल निदान किया जाएगा.
एसएसपी ने बताया है कि अपराध के जुड़े मामलों का निवारण अभी संबंधित थानों में ही किया जाएगा. क्योंकि पुलिस जन सुविधा केंद्र में ऐसे मामले में संबंधित अधिकारियों का मिलना संभंव नहीं है. इसलिए आपराधिक मामलों का निपटारा थानों में ही किया जाएगा.