ETV Bharat / state

ढोल लेकर सरकार को नींद से जगाने पहुंचे कांग्रेसी, पूर्व MLA ने दी आमरण अनशन की चेतावनी - Former MLA Dan Singh Bhandari

नैनीताल जनपद के भीमताल विधानसभा क्षेत्र में खस्ताहाल पड़ी सड़कों को लेकर पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता के कार्यालय का घेराव किया. साथ ही अगर 15 दिन के अंदर सड़कों की हालत नहीं सुधरने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है.

Haldwani Latest News
Haldwani Latest News
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 8:05 PM IST

हल्द्वानी: भीमताल विधानसभा में खस्ताहाल पड़ी सड़कों को लेकर पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने स्थानीय विधायक, सरकार और अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्थानीय ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक ने पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता के कार्यालय का घेराव किया. ढोलबजा कर सरकार और अधिकारियों को नींद से जगाने की कोशिश की.

पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी दो टूक कहा है कि अगर 15 दिन के अंदर सड़कों की हालत नहीं सुधरी, तो उनके द्वारा आमरण अनशन शुरू किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि भीमताल विधानसभा में सड़कों की हालत इतनी बदहाल हो चुकी है कि आए दिन घटनाएं हो रही हैं. सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. पिछले 5 सालों से स्थानीय विधायक राम सिंह खेड़ा ने सड़कों के लिहाज से क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. इसलिए स्थानीय लोगों के पास आंदोलन करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.

पूर्व MLA ने दी आमरण अनशन की चेतावनी.

पढ़ें- रक्षामंत्री को बारिश में भी सुनते रहे लोग, उत्तराखंड की 7,795 पंचायतों में खुलेंगे ओपन जिम

उधर, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने 30 अक्टूबर तक हर हाल में सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की बात कही है. उसके मुताबिक भीमताल विधानसभा में कई सड़कों को सुधारने का काम शुरू कर दिया गया था, लेकिन 15 सितंबर के बाद बारिश के बढ़ने की वजह से काम आधे में ही रोकना पड़ा. लिहाजा जैसे ही बारिश का कम और मौसम साफ हो जाएगा, उसी दिन से सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

हल्द्वानी: भीमताल विधानसभा में खस्ताहाल पड़ी सड़कों को लेकर पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने स्थानीय विधायक, सरकार और अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्थानीय ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक ने पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता के कार्यालय का घेराव किया. ढोलबजा कर सरकार और अधिकारियों को नींद से जगाने की कोशिश की.

पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी दो टूक कहा है कि अगर 15 दिन के अंदर सड़कों की हालत नहीं सुधरी, तो उनके द्वारा आमरण अनशन शुरू किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि भीमताल विधानसभा में सड़कों की हालत इतनी बदहाल हो चुकी है कि आए दिन घटनाएं हो रही हैं. सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. पिछले 5 सालों से स्थानीय विधायक राम सिंह खेड़ा ने सड़कों के लिहाज से क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. इसलिए स्थानीय लोगों के पास आंदोलन करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.

पूर्व MLA ने दी आमरण अनशन की चेतावनी.

पढ़ें- रक्षामंत्री को बारिश में भी सुनते रहे लोग, उत्तराखंड की 7,795 पंचायतों में खुलेंगे ओपन जिम

उधर, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने 30 अक्टूबर तक हर हाल में सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की बात कही है. उसके मुताबिक भीमताल विधानसभा में कई सड़कों को सुधारने का काम शुरू कर दिया गया था, लेकिन 15 सितंबर के बाद बारिश के बढ़ने की वजह से काम आधे में ही रोकना पड़ा. लिहाजा जैसे ही बारिश का कम और मौसम साफ हो जाएगा, उसी दिन से सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 1, 2021, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.