नैनीताल: जिले में जल संस्थान के मनमर्जी बिल के विरोध में व्यापार मंडल ने संस्थान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन किया. बीते महीनों से जल संस्थान ने उपभोक्ताओ को मनमर्जी पानी के बिल भेज रहा है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. मल्लीताल व्यापार मंडल ने जल संस्थान कार्यालय का घेराव करते हुए जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पढ़े: आपदा पीड़ितों के घर जाकर हौसला दे रहीं जिलाधिकारी स्वाति
व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी ने जल संस्थान पर आरोप लगाया कि विभाग मनमर्जी तरीके से बगैर मीटर की रीडिंग लिए बिल भेज जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ व्यापारियों पर दबाव पड़ रहा है, इसके लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से वार्ता की गई. इसके बावजूद भी विभाग अड़ियल रुख अपनाते हुए मनमर्जी तरीके से बिल भेज रहे हैे. इस वजह से जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि नैनीताल में रोस्टिंग व्यवस्था के चलते 2 घंटा सुबह और 2 घंटा शाम पानी की आपूर्ति होती है, इसके बावजूद भी विभाग ने लाखों के बिल ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही विभाग ने इस अनियमितता को ठीक नहीं किया तो व्यापार मंडल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा.