रामनगर: जिले में बीते दिनों फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में कुछ अनियमितता पाई गई थी, जिसके विरोध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्य पंकज के नेगी के नेतृत्व में लखनपुर चौक पर राज्य सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: इंसाफ के लिए बेटी के साथ CM से मिलने पहुंची गैंगरेप पीड़िता, पुलिस ने जबरन थाने में बैठाया
वहीं, आक्रोशित युवाओं ने सरकार से मांग की है कि नई भर्ती पर रोक लगाई जाए. गौर हो कि बीते रविवार यानी 16 फरवरी को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा करवाई गई थी, जिसकी युवाओं ने तत्काल निरस्त किए जाने की मांग की है. युवाओं का कहना है कि ये परीक्षा दोबारा से कराई जाए. साथ ही पेपर लीक मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.