रामनगर: कॉर्बेट पार्क में अगले सत्र से 50 महिला जिप्सी चालक पर्यटकों को पार्क भ्रमण पर लेकर जाएंगी. इसके लिए कॉर्बेट प्रशासन ने महिला जिप्सी चालकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कॉर्बेट में अगला पर्यटन सत्र अक्टूबर-नवंबर 2021 से शुरू होगा. जिसमें ये महिलाएं जिप्सियां चलाएंगी.
पढ़ें- कोरोना जांच स्कैम: संदेह के घेरे में उत्तराखंड का पूरा कोविड-19 डाटा, कार्यशैली पर उठे सवाल
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत 50 अतिरिक्त वाहनों का पंजीकरण किया जाएगा, जिनका संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा. इसके लिए उच्च स्तर से विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई है. कई आवेदन भी प्राप्त हो चुके हैं. अब उन आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसमें ये भी प्रावधान है कि जो भी महिलाएं इसमें चयनित होंगे, उनको यदि वाहन चलाना नहीं आता तो उनको वाहन चलाने का प्रशिक्षण भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा दिया जाएगा.
पढ़ें- कुंभ में फर्जी कोविड टेस्ट का मामला, आरोपी कंपनी का 3 करोड़ का पेमेंट रोका
वाहन खरीदने के लिए जो वित्तीय सहायता की आवश्यकता होगी, उसको भी नियम अनुसार वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के तहत दिया जाना प्रस्तावित है. राहुल कुमार ने बताया अगले पर्यटन सत्र से ये महिलाएं जिप्सियां चलाएंगी.