ETV Bharat / state

पहाड़ियों के सामने 'पहाड़' जैसी मुसीबत, आखिर कौन सुने छड़ा और अणिया के ग्रामीणों की पुकार? - nainital kaladungi villagers

उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में अभी भी विकास की किरण नहीं पहुंच पाई है. ग्रामीण सालों से अपनी बूढ़ी आंखों से क्षेत्र के विकास का इंतजार कर रहे हैं.

सड़क न होने की वजह से जोखिम भरा सफर तय करते ग्रामीण.
author img

By

Published : May 11, 2019, 7:53 PM IST

कालाढूंगी: राज्य सरकार व केंद्र सरकार भले ही उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में विकास के तमाम दावे करती है. लेकिन, जमीनी हकीकत की अगर बात की जाए तो पहाड़ों में अबतक मूलभूत सुविधाएं ही नहीं पहुंची हैं. इन्हीं में से एक है छड़ा और अणिया गांव. कोटाबाग विकासखंड में आने वाले इन गांवों में मोटर मार्ग का निर्माण दस महीने से रुका हुआ है. लेकिन, समस्या की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

ग्रामीणों के सामने 'पहाड़' जैसी समस्याएं

जिला मुख्यालय नैनीताल से महज 25 और विकासखंड कोटाबाग से 12 किलोमीटर की दूरी पर बसा राजस्व गांव छड़ा और अणिया मोटर मार्ग की वजह से पांच ग्राम सभाओं के करीब 4 से 5 हजार लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. दोनों गांवों के लोगों की आजीविका खेती पर ही निर्भर करती है. लेकिन, सड़क न होने के कारण लोगों को मंडी तक पहुंचने में एक से दो दिन लग जाते हैं.

पढ़ें- खबर का असरः पेयजल मंत्री की विधानसभा में बूंद-बूंद को तरस रहे लोग, नींद से जागा प्रशासन

ग्रामीण बताते हैं कि मंडी जाने के लिए खड़ी चढ़ाई चढ़कर लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इसी वजह से खेती करने के बाद मंडी तक फसल पहुंचाना भी काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार तो फसल घर में ही सड़ जाती है. इसके अलावा सड़क मार्ग तक पहुंचने के लिए भी कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, जिस वजह से दैनिक दिनचर्या के लिए मूलभूत समान जुटाना भी मुश्किल हो जाता है.

problems of uttarakhand villagers
राज्य सरकार मुर्दाबाद के नारे लगते स्थानीय निवासी.

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार गणेश पंत द्वारा प्रस्तावित मोटर मार्ग बनवाया जा रहा है. लेकिन, जब ग्रामीणों ने उनसे मार्ग निर्माण में हो रही देरी के बारे में पूछा तो उसने स्थानीय लोगों के साथ अभ्रदता करने के साथ ही उन्हें जान से मारने तक की धमकी दे डाली. मामले की शिकायत आला अधिकारियों से भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि नैनीताल जिलाधिकारी को भी संयुक्त रूप से शिकायत पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया गया है.

पढ़ें- केदार धाम में यात्रियों का 'बर्फीला' स्वागत, कपाट खुलने के बाद पहला हिमपात

ग्रामीणों की मानें तो यहां अस्पताल भी 5 से 10 किलोमीटर की दूरी पर है. कोट बाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना भी मोटर मार्ग न होने की वजह से काफी मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के तमाम दावों और वादों की पोल खोलने के लिए छड़ा और अणिया जैसे सैकड़ों दूरस्थ गांव उत्तराखंड में मौजूद हैं, जहां विकास की किरण का लोग अरसों से इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनका सब्र का बांध अब टूटने को है. जल्द कार्य शुरू नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

problems of uttarakhand nainital kaladungi villagers.
अपनी परेशानी बताते स्थानीय निवासी.

वहीं, मामले को लेकर नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने बताया कि साढ़े 6 करोड़ की लागत से ये मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ था. इस मार्ग पर एक पुल भी बनना है. इस सड़क मार्ग के लिए हर चरण के हिसाब से टेंडर होते हैं. इसी के तहत काम होता है. कोई कटान करता है तो कोई निर्माण. उन्होंने बताया कि आचार संहिता हटते ही ठेकेदार और विभागीय स्तर पर एक मीटिंग कर मामले की जांच की जाएगी. सड़क निर्माण पर जिसकी भी लापरवाही की वजह से देरी हुई है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन महेन्द्र कुमार से बात हो गई है उन्होंने जल्द सड़क निर्माण करने की बात कही.

कालाढूंगी: राज्य सरकार व केंद्र सरकार भले ही उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में विकास के तमाम दावे करती है. लेकिन, जमीनी हकीकत की अगर बात की जाए तो पहाड़ों में अबतक मूलभूत सुविधाएं ही नहीं पहुंची हैं. इन्हीं में से एक है छड़ा और अणिया गांव. कोटाबाग विकासखंड में आने वाले इन गांवों में मोटर मार्ग का निर्माण दस महीने से रुका हुआ है. लेकिन, समस्या की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

ग्रामीणों के सामने 'पहाड़' जैसी समस्याएं

जिला मुख्यालय नैनीताल से महज 25 और विकासखंड कोटाबाग से 12 किलोमीटर की दूरी पर बसा राजस्व गांव छड़ा और अणिया मोटर मार्ग की वजह से पांच ग्राम सभाओं के करीब 4 से 5 हजार लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. दोनों गांवों के लोगों की आजीविका खेती पर ही निर्भर करती है. लेकिन, सड़क न होने के कारण लोगों को मंडी तक पहुंचने में एक से दो दिन लग जाते हैं.

पढ़ें- खबर का असरः पेयजल मंत्री की विधानसभा में बूंद-बूंद को तरस रहे लोग, नींद से जागा प्रशासन

ग्रामीण बताते हैं कि मंडी जाने के लिए खड़ी चढ़ाई चढ़कर लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इसी वजह से खेती करने के बाद मंडी तक फसल पहुंचाना भी काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार तो फसल घर में ही सड़ जाती है. इसके अलावा सड़क मार्ग तक पहुंचने के लिए भी कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, जिस वजह से दैनिक दिनचर्या के लिए मूलभूत समान जुटाना भी मुश्किल हो जाता है.

problems of uttarakhand villagers
राज्य सरकार मुर्दाबाद के नारे लगते स्थानीय निवासी.

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार गणेश पंत द्वारा प्रस्तावित मोटर मार्ग बनवाया जा रहा है. लेकिन, जब ग्रामीणों ने उनसे मार्ग निर्माण में हो रही देरी के बारे में पूछा तो उसने स्थानीय लोगों के साथ अभ्रदता करने के साथ ही उन्हें जान से मारने तक की धमकी दे डाली. मामले की शिकायत आला अधिकारियों से भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि नैनीताल जिलाधिकारी को भी संयुक्त रूप से शिकायत पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया गया है.

पढ़ें- केदार धाम में यात्रियों का 'बर्फीला' स्वागत, कपाट खुलने के बाद पहला हिमपात

ग्रामीणों की मानें तो यहां अस्पताल भी 5 से 10 किलोमीटर की दूरी पर है. कोट बाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना भी मोटर मार्ग न होने की वजह से काफी मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के तमाम दावों और वादों की पोल खोलने के लिए छड़ा और अणिया जैसे सैकड़ों दूरस्थ गांव उत्तराखंड में मौजूद हैं, जहां विकास की किरण का लोग अरसों से इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनका सब्र का बांध अब टूटने को है. जल्द कार्य शुरू नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

problems of uttarakhand nainital kaladungi villagers.
अपनी परेशानी बताते स्थानीय निवासी.

वहीं, मामले को लेकर नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने बताया कि साढ़े 6 करोड़ की लागत से ये मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ था. इस मार्ग पर एक पुल भी बनना है. इस सड़क मार्ग के लिए हर चरण के हिसाब से टेंडर होते हैं. इसी के तहत काम होता है. कोई कटान करता है तो कोई निर्माण. उन्होंने बताया कि आचार संहिता हटते ही ठेकेदार और विभागीय स्तर पर एक मीटिंग कर मामले की जांच की जाएगी. सड़क निर्माण पर जिसकी भी लापरवाही की वजह से देरी हुई है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन महेन्द्र कुमार से बात हो गई है उन्होंने जल्द सड़क निर्माण करने की बात कही.

Intro:राज्य सरकार व केन्द्र सरकार भले ही उत्तराखंड के पहाडों को सडकों से जोडकर पहाडों पर रोजगार व नये आयाम खोलने की बात करती पर छडा अणिया गांव अभी तक ईन मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है और धरातल पर सरकार के दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है।
विकासखंड कोटाबाग के अंर्तगत राजस्व गांव छडा अणिया मोटर माग्र का र्निमाण कार्य विगत दस माह से रुका हुआ है।Body:जिला मुख्यालय नैनीताल से महज 25 और विकासखंड कोटाबाग से 12 किलोमीटर की दूरी में बसा राजस्व गांव छडा अणिया मोटर माग्र का र्निमाणाधीन कार्य अवरुद्ध होने से पांच ग्रामसभाओं के करीब 4000-5000 लोगों का जीवन प्रभावित है। यँहा के लोंगो की आजिविका खेती बाडी पर र्निभर करती है और यँहा के किसान अपनी फसल को सडक के ना बनने से मंडी तक पँहुचाने में असमर्थ है जिसके चलते यंहा के किसानों के ऊपर आथ्रिक संकट बढता जा रहा है। सडक ना होने के कारण ग्रामीणों रोजर्मरा के जीवन में उपयोग आने वाले वस्तुओं को बाजार से लाने में पूरा दिन लग जाता है।


ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार गणेश पंत से र्निमाण कार्य को लेकर बात करने पर ग्रामीणों के साथ अभ्रदता और जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने आला अधिकारियों से करने पर कोई सुनवाई नहीं की गयी है।
ग्रामीणों ने नैनीताल जिलाधिकारी को संयुक्त रुप से शिकायत पत्र लिखकर मामले को अवगत कराया है ।
ग्रामीणों का कहना है कि जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशास की होगी।Conclusion:पहाडों के लिये सडकों को जीवन दायिनी का नाम दिया गया है और ऐसे में छडा अणिया मोटर माग्र का र्निमाण कार्य का अवरुद्ध होना पलायन, आथ्रिक संकट और कई समस्याओं को आमंत्रण दे रहा है।
नैनीताल विधायक संईव आर्य और पीडब्लूडी विभाग के एक्शन महेन्द्र कुमार ने आश्वासन देते हूऐ जल्द सडक र्निमाण करने की बात कही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.