ETV Bharat / state

हल्द्वानी में पानी की महाकिल्लत, 7 दिन से सूखे हैं नल, टैंकरों के भरोसे जल संस्थान - Water supply from tankers in Haldwani

कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में पानी की किल्लत (water problem in haldwani) लोगों की परेशानी का सबब बन चुकी है. जल संस्थान पानी के टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कर रहा है, जो नाकाफी साबित हो रहे हैं. गौला नदी में सिल्ट आने से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 11:59 AM IST

हल्द्वानीः शहर में पानी की किल्लत (water scarcity in haldwani) बढ़ती जा रही है. लोग पानी न मिलने से बेहद परेशान हैं. लोगों ने पानी की किल्लत की जानकारी जल संस्थान (Haldwani jal sansthan) कार्यालय को दी है. वहीं, जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि पानी की पूर्ति टैंकरों (Water supply from tankers in Haldwani) द्वारा की जा रही है. बताया जा रहा है कि गोला नदी में सिल्ट आने से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है.

हल्द्वानी के पनियाली क्षेत्र में पानी की सप्लाई 7 दिन से बंद है. लोगों ने पानी की किल्लत की जानकारी जल संस्थान को दी. जल संस्थान टैंकरों से पानी की सप्लाई तो कर रहा है, लेकिन इससे लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि पिछले 3 साल से पानी सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा है. जल संस्थान की लापरवाही से लाइन में दिक्कतें कई सालों से चल रही हैं.
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश से जलमग्न हुई धर्मनगरी, लोगों का घरों से निकलना हुआ दूभर

उधर जल संस्थान का कहना है कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के बाद गौला नदी में सिल्ट की मात्रा बढ़ गयी है. हल्द्वानी शहर के कई इलाकों में पेयजल सप्लाई चरमरा गई है. शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल संकट गहरा गया है. रोजाना 4 से 5 टैंकर पानी सप्लाई किया जा रहा है. जल्द ही पेयजल लाइन को ठीक कर लिया जाएगा.

वहीं, पेयजल किल्लत पर जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि जनता को पानी टैंकरों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है. यदि पेयजल संस्थान को नलकूप ठीक कराने के लिए या टैंकरों से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए धनराशि की जरूरत पड़ेगी तो वह भी विभागीय जरूरत के मुताबिक मुहैया कराया जाएगा.

हल्द्वानीः शहर में पानी की किल्लत (water scarcity in haldwani) बढ़ती जा रही है. लोग पानी न मिलने से बेहद परेशान हैं. लोगों ने पानी की किल्लत की जानकारी जल संस्थान (Haldwani jal sansthan) कार्यालय को दी है. वहीं, जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि पानी की पूर्ति टैंकरों (Water supply from tankers in Haldwani) द्वारा की जा रही है. बताया जा रहा है कि गोला नदी में सिल्ट आने से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है.

हल्द्वानी के पनियाली क्षेत्र में पानी की सप्लाई 7 दिन से बंद है. लोगों ने पानी की किल्लत की जानकारी जल संस्थान को दी. जल संस्थान टैंकरों से पानी की सप्लाई तो कर रहा है, लेकिन इससे लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि पिछले 3 साल से पानी सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा है. जल संस्थान की लापरवाही से लाइन में दिक्कतें कई सालों से चल रही हैं.
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश से जलमग्न हुई धर्मनगरी, लोगों का घरों से निकलना हुआ दूभर

उधर जल संस्थान का कहना है कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के बाद गौला नदी में सिल्ट की मात्रा बढ़ गयी है. हल्द्वानी शहर के कई इलाकों में पेयजल सप्लाई चरमरा गई है. शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल संकट गहरा गया है. रोजाना 4 से 5 टैंकर पानी सप्लाई किया जा रहा है. जल्द ही पेयजल लाइन को ठीक कर लिया जाएगा.

वहीं, पेयजल किल्लत पर जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि जनता को पानी टैंकरों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है. यदि पेयजल संस्थान को नलकूप ठीक कराने के लिए या टैंकरों से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए धनराशि की जरूरत पड़ेगी तो वह भी विभागीय जरूरत के मुताबिक मुहैया कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.