हल्द्वानी: शहर के कई इलाकों में पेयजल संकट पैदा हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि इन इलाकों में पेयजल विभाग द्वारा संचालित पेयजल नलकूप खराब हो गए हैं. कमालुआगंजा, आदर्श नगर, आरके टेंट हाउस रोड और सिंचाई विभाग का धनपुरी स्थित नलकूप की विद्युत मोटर 5 दिनों से फूंका हुआ है. जिसके चलते इन इलाकों में पेयजल सप्लाई बाधित हो गई है. फिलहाल जल संस्थान वैकल्पिक तौर पर इन इलाकों में टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई कर रहा है. जल संस्थान जल्द नलकूप को दुरुस्त कर पानी की सप्लाई करने का दावा कर रहा है.
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि नलकूप के मोटर को ठीक करने का काम किया जा रहा है. कुछ इलाकों में पेयजल सप्लाई को सुचारू करने के लिए अन्य लाइनों से जोड़ा गया है, जिससे लोगों तक पानी पहुंच सकें. उन्होंने बताया कि मोटर में स्टेबलाइजर नहीं होने के चलते हैं बिजली की अधिक पावर आने के चलते मोटर फूंक गई है. उन्होंने बताया कि मोटर ठीक होने की स्थिति तक इन इलाकों में वैकल्पिक तौर पर टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है.
पढ़ें- अरबों खर्च के बावजूद निर्मल नहीं हुई गंगा, महाकुंभ में कैसे श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी?
गौरतलब है कि जल संस्थान के नलकूप काफी पुराने हो चुके हैं. यह नया मामला नहीं है कि जल संस्थान के नलकूप में लगे मोटर बार-बार खराब होने के चलते लोगों को पेयजल के संकट से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं जल संस्थान बजट का रोना रोते हुए नए मोटर लगाने में असमर्थ जाता रहा है. जिसका नतीजा है कि मोटर को रिपेयर कर लगाने के कुछ दिन बाद ही मोटर फिर से खराब हो जाता है.