कालाढूंगी: दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर बरकरार है, ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश भर में सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए है, लेकिन प्रदेश के निजी विद्यालय सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए नजर आ रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि इन विद्यालयों पर शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करता है.
दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश भर के सभी विद्यालयों में 13 मार्च से 31 मार्च तक का अवकाश घोषित किया है. जिसमें केवल बोर्ड परीक्षाओं को सम्पन्न कराया जाएगा और अन्य विद्यालय बंद रहेंगे. लेकिन अपने निजी स्वार्थों के चलते कालाढूंगी के चकलुवा में कस्तूरी मॉडर्न स्कूल सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहा है. वहीं, शिक्षा विभाग का कहना है कि सरकार के आदेशों का पालन न करने वाले विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़े: कोरोना पर उत्तराखंड में मचा 'सियासी' घमासान, वार-पलटवार से गरमाई राजनीति
कोरोना वायरस ने दुनिया भर में तबाही मचा रखी है. ऐसे में इस वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने सतर्क रहने के अलावा सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. वहीं, निजी स्वार्थों के चलते प्रदेश के निजी विद्यालय अपनी मनमानी पर उतर आए है और सरकार के इन आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं.