ETV Bharat / state

हल्द्वानी जेल में रामलीला, कैदियों ने श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प - हल्द्वानी कारागृह

हल्द्वानी जेल में नवरात्री के मौके पर रामलीला का आयोजन किया गया. जिसमें कैदियों ने अभिनय किया. इस दौरान सभी कैदियों ने भगवान श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

haldwani
हल्द्वानी जेल में रामलीला
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 7:59 PM IST

हल्द्वानी: शारदीय नवरात्रि की मौके पर जगह-जगह दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में कैदियों को आस्था के साथ मनोरंजन से जोड़ने के लिए हल्द्वानी जेल में तीन दिवसीय रामलीला का मंचन शुरू किया गया. जिसमें कैदियों ने रामलीला में अभिनय कर अपने प्रतिभा को दिखाया.

इस दौरान सभी कैदियों ने भगवान श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. खास बात ये है कि रामलीला मंचन के सभी पात्र कैदी ही है. रामलीला मंचन के लिए कैदी पिछले 15 दिनों से तैयारी कर रहे थे. इस दौरान कैदियों ने देशभक्ति गाने, चुटकुले सुनाकर भी अपने साथ कैदियों भाईयों को हंसने को मजबूर कर दिया.

हल्द्वानी जेल में रामलीला

ये भी पढ़ें: गदरपुर में पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का हुआ आगाज

हल्द्वानी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि कैदियों ने दशहरे के मौके पर रामलीला का आयोजन करने की मांग की थी, जिसे देखते हुए उन्हें अनुमति दी गई है. जिसमें उन्होंने राम, लक्ष्मण, हनुमान और सीता के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने की बात कही. जेल में रामलीला संचालन के लिए व्यवस्थाएं कैदियों और जेल प्रशासन द्वारा की गई है.

पहले दिन राम के शिक्षा ग्रहण करने जाने से लक्ष्मण-परशुराम संवाद तक लीला का मंचन हुआ. राम की भूमिका में संदीप बिष्ट, लक्ष्मण की भूमिका में नरेश कश्यप, परशुराम की भूमिका में जीवन सिंह ने अभिनय किया. इसके अलावा कई कैदियों ने रामलीला में अभिनय किया. रामलीला मंचन को लेकर कैदियों में काफी उत्साह देखा गया.

हल्द्वानी: शारदीय नवरात्रि की मौके पर जगह-जगह दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में कैदियों को आस्था के साथ मनोरंजन से जोड़ने के लिए हल्द्वानी जेल में तीन दिवसीय रामलीला का मंचन शुरू किया गया. जिसमें कैदियों ने रामलीला में अभिनय कर अपने प्रतिभा को दिखाया.

इस दौरान सभी कैदियों ने भगवान श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. खास बात ये है कि रामलीला मंचन के सभी पात्र कैदी ही है. रामलीला मंचन के लिए कैदी पिछले 15 दिनों से तैयारी कर रहे थे. इस दौरान कैदियों ने देशभक्ति गाने, चुटकुले सुनाकर भी अपने साथ कैदियों भाईयों को हंसने को मजबूर कर दिया.

हल्द्वानी जेल में रामलीला

ये भी पढ़ें: गदरपुर में पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का हुआ आगाज

हल्द्वानी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि कैदियों ने दशहरे के मौके पर रामलीला का आयोजन करने की मांग की थी, जिसे देखते हुए उन्हें अनुमति दी गई है. जिसमें उन्होंने राम, लक्ष्मण, हनुमान और सीता के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने की बात कही. जेल में रामलीला संचालन के लिए व्यवस्थाएं कैदियों और जेल प्रशासन द्वारा की गई है.

पहले दिन राम के शिक्षा ग्रहण करने जाने से लक्ष्मण-परशुराम संवाद तक लीला का मंचन हुआ. राम की भूमिका में संदीप बिष्ट, लक्ष्मण की भूमिका में नरेश कश्यप, परशुराम की भूमिका में जीवन सिंह ने अभिनय किया. इसके अलावा कई कैदियों ने रामलीला में अभिनय किया. रामलीला मंचन को लेकर कैदियों में काफी उत्साह देखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.