ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': हल्द्वानी में कैदियों ने पीएम केयर्स फंड में दिया ₹57,500 का योगदान - प्रधानमंत्री केयर्स फंड

हल्द्वानी में कैदियों ने पीएम केयर फंड में आर्थिक मदद की है. जिसमें आदित्यनाथ नाम के कैदी ने अपने 2 साल के मजदूरी ₹20 हजार, नरेश कश्यप ने ₹7500, जीवन सिंह, बबलू मंडल और मानिक राठी ने ₹5-5 हजार जमा कराएं हैं.

haldwani news
हल्द्वानी जेल
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 1:43 PM IST

हल्द्वानीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार अपने स्तर से काम कर रही है. वहीं, हल्द्वानी उप कारागार के कई कैदियों ने इस संकट की घड़ी में सरकार का साथ दिया है. यहां कैदियों ने अपने कमाई का करीब ₹57500 का अंशदान प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा कराया है. जिससे लोग जागरूक हो सके और इस संकट की घड़ी में लोग सरकार की आर्थिक रूप से मदद कर सके.

कैदियों ने पीएम केयर्स फंड में दिया योगदान.

दरअसल, बंदी कैदियों को मजदूरी के तौर पर रोजाना ₹30-30 दी जाती है. इसी कड़ी में कैदियों ने पीएम केयर फंड में आर्थिक मदद की है. जिसमें आदित्यनाथ नाम के कैदी ने अपने 2 साल के मजदूरी ₹20 हजार, नरेश कश्यप ने ₹7500, जीवन सिंह ने ₹5000 जबकि, बबलू मंडल ने ₹5000 और मानिक राठी ने ₹5000 जमा कराएं हैं.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन के बाद मुश्किलों में फंसे लोगों को मां दुर्गा का आसरा

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या ने बताया कि जेल के 8 कैदियों ने अपनी सहमति जताते हुए अपने रोजाना कमाई के अंशदान को जमा करने के लिए उनसे स्वीकृति मांगी थी. जिसके बाद उन्हें स्वीकृति दी गई है. जिसके तहत सभी आठ कैदियों ने ₹57500 प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा कराए हैं.

हल्द्वानीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार अपने स्तर से काम कर रही है. वहीं, हल्द्वानी उप कारागार के कई कैदियों ने इस संकट की घड़ी में सरकार का साथ दिया है. यहां कैदियों ने अपने कमाई का करीब ₹57500 का अंशदान प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा कराया है. जिससे लोग जागरूक हो सके और इस संकट की घड़ी में लोग सरकार की आर्थिक रूप से मदद कर सके.

कैदियों ने पीएम केयर्स फंड में दिया योगदान.

दरअसल, बंदी कैदियों को मजदूरी के तौर पर रोजाना ₹30-30 दी जाती है. इसी कड़ी में कैदियों ने पीएम केयर फंड में आर्थिक मदद की है. जिसमें आदित्यनाथ नाम के कैदी ने अपने 2 साल के मजदूरी ₹20 हजार, नरेश कश्यप ने ₹7500, जीवन सिंह ने ₹5000 जबकि, बबलू मंडल ने ₹5000 और मानिक राठी ने ₹5000 जमा कराएं हैं.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन के बाद मुश्किलों में फंसे लोगों को मां दुर्गा का आसरा

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या ने बताया कि जेल के 8 कैदियों ने अपनी सहमति जताते हुए अपने रोजाना कमाई के अंशदान को जमा करने के लिए उनसे स्वीकृति मांगी थी. जिसके बाद उन्हें स्वीकृति दी गई है. जिसके तहत सभी आठ कैदियों ने ₹57500 प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा कराए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.