ETV Bharat / state

नैनीतालः इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सहित 7 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

खैरना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, एक छात्र समेत 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है. इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आए स्कूल स्टाफ की कोरोना जांच की जाएगी.

nainital
नैनीताल
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 6:41 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 7:00 PM IST

नैनीतालः खैरना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व एक छात्र समेत 7 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए. इसके बाद सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. इन सभी लोगों की बीते दिनों जांच की गई थी. जिनकी मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रधानाचार्य व छात्र के अलावा 3 लोग गर्मपानी क्षेत्र के ग्रामीण हैं जबकि 2 लोग शेरवुड क्षेत्र के रहने वाले हैं.

खैरना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार को ही विद्यालय में कोरोना टीकाकरण कैंप लगाया गया था. इसमें 117 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग स्कूल के सभी बच्चों के साथ ही संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच करेगा. कोरोना सैंपल प्रभारी मदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि फिलहाल सभी का स्वास्थ्य सामान्य है. जल्द कैंप लगाकर इनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी. इसके साथ ही गर्मपानी क्षेत्र के 3 ग्रामीणों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है.

दो स्थानीय लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिवः नैनीताल में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते दिनों पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब शेरवुड क्षेत्र के दो स्थानीय लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमण की पुष्टि के बाद दोनों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. दोनों व्यक्तियों की एक जनवरी को RT-PCR जांच की गई थी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 310 नए संक्रमित, एक की मौत, दून में सबसे ज्यादा 192 मरीज

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के पारिवार सदस्यों के सैंपल ले लिए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से सभी की कोरोना जांच की जा रही है. साथ ही दोनों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी.

नैनीतालः खैरना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व एक छात्र समेत 7 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए. इसके बाद सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. इन सभी लोगों की बीते दिनों जांच की गई थी. जिनकी मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रधानाचार्य व छात्र के अलावा 3 लोग गर्मपानी क्षेत्र के ग्रामीण हैं जबकि 2 लोग शेरवुड क्षेत्र के रहने वाले हैं.

खैरना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार को ही विद्यालय में कोरोना टीकाकरण कैंप लगाया गया था. इसमें 117 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग स्कूल के सभी बच्चों के साथ ही संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच करेगा. कोरोना सैंपल प्रभारी मदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि फिलहाल सभी का स्वास्थ्य सामान्य है. जल्द कैंप लगाकर इनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी. इसके साथ ही गर्मपानी क्षेत्र के 3 ग्रामीणों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है.

दो स्थानीय लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिवः नैनीताल में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते दिनों पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब शेरवुड क्षेत्र के दो स्थानीय लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमण की पुष्टि के बाद दोनों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. दोनों व्यक्तियों की एक जनवरी को RT-PCR जांच की गई थी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 310 नए संक्रमित, एक की मौत, दून में सबसे ज्यादा 192 मरीज

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के पारिवार सदस्यों के सैंपल ले लिए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से सभी की कोरोना जांच की जा रही है. साथ ही दोनों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी.

Last Updated : Jan 4, 2022, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.