ETV Bharat / state

हल्द्वानी: मॉनसून में उछला टमाटर, बाकी सब्जियों के भी बढ़ सकते हैं भाव - मॉनसून में बढ़े टमाटर के दाम

मॉनसून की दस्तक के साथ ही टमाटर के दाम बढ़ गए हैं. कल तक 10 से 20 रुपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर आज 40 से 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. बाकी सब्जियों के दाम भी बढ़ सकते हैं.

tomato
टमाटर
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 7:32 PM IST

हल्द्वानी: मॉनसून की दस्तक के साथ ही टमाटर के दाम बढ़ गए हैं. बीते दिन 10 से 20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है. अगर इसी तरह से बरसात होती रही तो अन्य सब्जियां भी महंगी हो जाएंगी.

मॉनसून में बढ़े टमाटर के दाम.
हल्द्वानी मंडी से रोजाना करीब 300 क्विंटल टमाटर की सप्लाई कुमाऊं के अलग-अलग बाजारों में की जाती है. वर्तमान में हल्द्वानी मंडी में टमाटर की आवक उत्तर प्रदेश की अमरोहा मंडी से हो रही है. अमरोहा सहित अन्य जगहों पर बरसात के चलते वहां की टमाटर की खेती खराब हो गई है. खेतों में पानी भरने के चलते किसान टमाटर नहीं तोड़ पा रहे हैं. इसी कारण बाजारों में टमाटर महंगे दामों में बिक रहे हैं. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान किसानों को टमाटर के सही दाम नहीं मिलने के चलते अधिकतर किसानों ने अपनी टमाटर की फसल को नष्ट कर अन्य फसल की खेती करनी शुरू कर दी है.

पढ़ें: पतंजलि ने आयुष मंत्रालय को 11 पन्नों में दिया जवाब, बालकृष्ण बोले- सरकार ने की जल्दबाजी

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी मंडी में अमरोहा मंडी और लोहाघाट से टमाटर की आवक है. लेकिन बरसात के चलते टमाटर की फसल खराब हो गई है. ऐसे में टमाटर के दाम दोगुने से अधिक देखे जा रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि, बरसात के चलते टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों के दामों में भी इजाफा हो सकता है. इसी तरह से बरसात होती रही तो आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम में 20% से लेकर 50% तक वृद्धि हो सकती है.

हल्द्वानी: मॉनसून की दस्तक के साथ ही टमाटर के दाम बढ़ गए हैं. बीते दिन 10 से 20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है. अगर इसी तरह से बरसात होती रही तो अन्य सब्जियां भी महंगी हो जाएंगी.

मॉनसून में बढ़े टमाटर के दाम.
हल्द्वानी मंडी से रोजाना करीब 300 क्विंटल टमाटर की सप्लाई कुमाऊं के अलग-अलग बाजारों में की जाती है. वर्तमान में हल्द्वानी मंडी में टमाटर की आवक उत्तर प्रदेश की अमरोहा मंडी से हो रही है. अमरोहा सहित अन्य जगहों पर बरसात के चलते वहां की टमाटर की खेती खराब हो गई है. खेतों में पानी भरने के चलते किसान टमाटर नहीं तोड़ पा रहे हैं. इसी कारण बाजारों में टमाटर महंगे दामों में बिक रहे हैं. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान किसानों को टमाटर के सही दाम नहीं मिलने के चलते अधिकतर किसानों ने अपनी टमाटर की फसल को नष्ट कर अन्य फसल की खेती करनी शुरू कर दी है.

पढ़ें: पतंजलि ने आयुष मंत्रालय को 11 पन्नों में दिया जवाब, बालकृष्ण बोले- सरकार ने की जल्दबाजी

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी मंडी में अमरोहा मंडी और लोहाघाट से टमाटर की आवक है. लेकिन बरसात के चलते टमाटर की फसल खराब हो गई है. ऐसे में टमाटर के दाम दोगुने से अधिक देखे जा रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि, बरसात के चलते टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों के दामों में भी इजाफा हो सकता है. इसी तरह से बरसात होती रही तो आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम में 20% से लेकर 50% तक वृद्धि हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.