ETV Bharat / state

त्योहारों के सीजन में घटतोली से सावधान, बाट माप विभाग की रहेगी पैनी नजर - Haldwani Sweets News

त्योहारों का सीजन आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं. मार्केट में मिठाई बनाने में धड़ल्ले से नकली मावा और सिंथेटिक रंगों का प्रयोग किया जाता है. वहीं, घटतोली से ग्राहकों को नुकसान होता है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 10:20 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 4:20 PM IST

हल्द्वानी: त्योहारी सीजन में मिलावट खोरी के साथ घटतौली का भी खेल शुरू हो गया है. जिला प्रशासन और बाट माप विभाग के दावे मिठाई की दुकानों पर पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं. वहीं, मिठाइयों में घटतोली का सीधा नुकसान ग्राहकों को हो रहा है. त्योहारों के सीजन में मोटी कमाई के चक्कर में मिठाई व्यवसायी चांदी काट रहे हैं.

घटतोली पर विभाग की पैनी नजर.

गौर हो त्योहारों का सीजन आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं. मार्केट में मिठाई बनाने में धड़ल्ले से नकली मावा और सिंथेटिक रंगों का प्रयोग किया जाता है. वहीं, घटतोली से ग्राहकों को नुकसान होता है.वहीं आपको पता नहीं होगा कि जिस मिठाई को आप खरीद रहे हैं उसमें आपके साथ घटतौली की जा रही है. दुकानदार से 1 किलो मिठाई मांगी तो दुकानदार आपको डिब्बा सहित 1 किलो मिठाई का तौल कर दे देता है और आप दुकानदार को भुगतान कर खुशी से चल देते हैं. लेकिन दुकानदार ने आपके साथ घटतौली की है. जिसकी आपकी भनक भी नहीं लगती.

पढ़ें-बैंक के कर्ज से परेशान किसान की मौत, परिजनों ने मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप

दीपावली और त्योहारी सीजन में कुमाऊं के आर्थिक राजधानी कहे जानी वाली हल्द्वानी में मिठाइयों का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है. वहीं करोड़ों के कारोबार में ग्राहकों के साथ जमकर चूना लगाने का भी खेल किया जाता है. आमतौर पर मिठाई की दुकानों पर 300 रुपये से लेकर 15 सौ रुपये प्रति किलो तक की मिठाइयां बाजार में उपलब्ध है. लेकिन कई ऐसे दुकानदार मिठाई के साथ डिब्बे का भी तौल कर देते है. मसलन आप 1 किलो मिठाई लेते हैं तो दुकानदार आपको 1 किलो मिठाई मय डिब्बे के तौल कर देता है. ऐसे में दुकानदार आपके साथ ठगी कर डिब्बे की कीमत 50 रुपये से लेकर 150 रुपये तक वसूल लेता है.

ग्राहकों की मानें तो शहर के अधिकतर दुकानदार मिठाई के साथ डिब्बे के भी तौल करते हैं. लेकिन जिला प्रशासन और बाट माप विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है. शहर के कई दुकानदारों का कहना है कि बाट माप विभाग के निर्देश पर उन्होंने अपने दुकानों पर नोटिस भी लगाया है कि मिठाई के साथ डिब्बे का पैसा नहीं लिया जाता है और अपने ग्राहकों को मिठाई का पूरा वजन दिया जाता है. वहीं मिठाई डिब्बा निर्माण करने वाली कंपनियों के अनुसार साधारण डिब्बे की कीमत 3 रुपये से लेकर 5 रुपये तक बैठती है. जबकि फैंसी और उच्च क्वालिटी के डिब्बों की कीमत 8 रुपये से लेकर 15 रुपये तक दुकानदारों को सप्लाई की जाती है.

बाट माप अधिकारी खुशाल सिंह रावत का कहना है कि कोई भी दुकानदार द्वारा अगर घटतौली की जाती है तो विभाग द्वारा सख्त करवाई की जाती है. दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए है कि ग्राहकों को मिठाई की तौल पूरी दी जाए. जबकि डिब्बे का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. अगर कोई भी दुकानदार डिब्बे सहित मिठाई का वजन देता है तो शिकायत के बाद उसके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाती है. बता दें कि त्योहारों के सीजन में घटतोली का मोटा खेल होता है, इसलिए लोगों को सजग रहना जरूरी है.

हल्द्वानी: त्योहारी सीजन में मिलावट खोरी के साथ घटतौली का भी खेल शुरू हो गया है. जिला प्रशासन और बाट माप विभाग के दावे मिठाई की दुकानों पर पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं. वहीं, मिठाइयों में घटतोली का सीधा नुकसान ग्राहकों को हो रहा है. त्योहारों के सीजन में मोटी कमाई के चक्कर में मिठाई व्यवसायी चांदी काट रहे हैं.

घटतोली पर विभाग की पैनी नजर.

गौर हो त्योहारों का सीजन आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं. मार्केट में मिठाई बनाने में धड़ल्ले से नकली मावा और सिंथेटिक रंगों का प्रयोग किया जाता है. वहीं, घटतोली से ग्राहकों को नुकसान होता है.वहीं आपको पता नहीं होगा कि जिस मिठाई को आप खरीद रहे हैं उसमें आपके साथ घटतौली की जा रही है. दुकानदार से 1 किलो मिठाई मांगी तो दुकानदार आपको डिब्बा सहित 1 किलो मिठाई का तौल कर दे देता है और आप दुकानदार को भुगतान कर खुशी से चल देते हैं. लेकिन दुकानदार ने आपके साथ घटतौली की है. जिसकी आपकी भनक भी नहीं लगती.

पढ़ें-बैंक के कर्ज से परेशान किसान की मौत, परिजनों ने मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप

दीपावली और त्योहारी सीजन में कुमाऊं के आर्थिक राजधानी कहे जानी वाली हल्द्वानी में मिठाइयों का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है. वहीं करोड़ों के कारोबार में ग्राहकों के साथ जमकर चूना लगाने का भी खेल किया जाता है. आमतौर पर मिठाई की दुकानों पर 300 रुपये से लेकर 15 सौ रुपये प्रति किलो तक की मिठाइयां बाजार में उपलब्ध है. लेकिन कई ऐसे दुकानदार मिठाई के साथ डिब्बे का भी तौल कर देते है. मसलन आप 1 किलो मिठाई लेते हैं तो दुकानदार आपको 1 किलो मिठाई मय डिब्बे के तौल कर देता है. ऐसे में दुकानदार आपके साथ ठगी कर डिब्बे की कीमत 50 रुपये से लेकर 150 रुपये तक वसूल लेता है.

ग्राहकों की मानें तो शहर के अधिकतर दुकानदार मिठाई के साथ डिब्बे के भी तौल करते हैं. लेकिन जिला प्रशासन और बाट माप विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है. शहर के कई दुकानदारों का कहना है कि बाट माप विभाग के निर्देश पर उन्होंने अपने दुकानों पर नोटिस भी लगाया है कि मिठाई के साथ डिब्बे का पैसा नहीं लिया जाता है और अपने ग्राहकों को मिठाई का पूरा वजन दिया जाता है. वहीं मिठाई डिब्बा निर्माण करने वाली कंपनियों के अनुसार साधारण डिब्बे की कीमत 3 रुपये से लेकर 5 रुपये तक बैठती है. जबकि फैंसी और उच्च क्वालिटी के डिब्बों की कीमत 8 रुपये से लेकर 15 रुपये तक दुकानदारों को सप्लाई की जाती है.

बाट माप अधिकारी खुशाल सिंह रावत का कहना है कि कोई भी दुकानदार द्वारा अगर घटतौली की जाती है तो विभाग द्वारा सख्त करवाई की जाती है. दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए है कि ग्राहकों को मिठाई की तौल पूरी दी जाए. जबकि डिब्बे का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. अगर कोई भी दुकानदार डिब्बे सहित मिठाई का वजन देता है तो शिकायत के बाद उसके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाती है. बता दें कि त्योहारों के सीजन में घटतोली का मोटा खेल होता है, इसलिए लोगों को सजग रहना जरूरी है.

Intro:sammry-मिठाई में घटतौली का खेल मिठाई के साथ मिठाई का डिब्बी बेच रहे हैं ऊंचे दामों में सरकारी सिस्टम फेल।( स्पेशल खबर) ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट


एंकर- त्योहारी सीजन में मिलावट खोरी के साथ घटतौली का भी खेल शुरू हो गया है। जिला प्रशासन और बाट माप विभाग के दावे मिठाई की दुकानों पर पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं। मिठाई के तिकड़म बाज दुकानदार ग्राहकों को किस तरह से घटतौली का चूना लगा अपनी मोटी कमाई कर ग्राहकों को ठग रहे हैं देखिए ईटीवी भारत के खास रिपोर्ट .........


Body:दीपावली नजदीक है ऐसे में आपने परिवार में खुशियों के लिए मिठाइयां जरूर करते हैं और अपने इष्ट मित्रों को तोहफे में मिठाई भी देते हैं लेकिन आपको यह पता नहीं है कि जिस मिठाई को आप खरीद रहे हैं उसमें आपके साथ घटतौली की जा रही है। आप ने दुकानदार से 1 किलो मिठाई मांगा तो दुकानदार आपको डिब्बा सहित 1 किलो मिठाई तौल कर दे देता है और आप दुकानदार को मिठाई का भुगतान कर खुशी से चल देते हैं लेकिन उस दुकानदार ने आपके साथ घटतौली की है इसको आपको पता नहीं चल पाता है ।

दीपावली और त्योहारी सीजन मैं कुमाऊ के आर्थिक राजधानी हल्द्वानी में मिठाइयों का कारोबार कई सौ टन के साथ कई करोड़ों में कारोबार होता है। लेकिन इन करोड़ों के कारोबार में ग्राहकों के साथ जमकर चुना लगाने का भी खेल किया जाता है। आमतौर पर मिठाई की दुकानों पर ₹300 प्रति किलो से लेकर 15 सौ रुपये प्रति किलो तक की मिठाइयां बाजार में उपलब्ध है लेकिन कई ऐसे दुकानदार हैं जो कीमती मिठाई के साथ डिब्बा भी आपको बेच रहा है। मसलन आप 1 किलो मिठाई लेते हैं तो दुकानदार आपको 1 किलो मिठाई मय डिब्बे के तौल कर देता है। ऐसे में दुकानदार आपके साथ ठगी कर डिब्बे की कीमत ₹100 से लेकर ₹200 तक बसूल लेता है। ग्राहकों की मानें तो शहर के अधिकतर दुकानदार मिठाई के साथ डिब्बे के भी तौल करते हैं। लेकिन जिला प्रशासन और बाट माप विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है।

बाइट- ग्राहक

शहर के कई दुकानदारों का कहना है कि बाट माप विभाग के निर्देश पर उन्होंने अपने दुकानों पर नोटिस भी लगाया है कि मिठाई के साथ डिब्बे का पैसा नहीं लिया जाता है और अपने ग्राहकों को मिठाई का पूरा वजन देते हैं।

बाइट-आशीष मिठाई

वही मिठाई डिब्बा निर्माण करने वाली कंपनियों के अनुसार साधारण डिब्बे की कीमत ₹3 से लेकर ₹5 तक बैठता है जबकि फैंसी और उच्च क्वालिटी के डिब्बों की कीमत ₹8 से लेकर ₹15 तक में दुकानदारों को सप्लाई की जाती है।

बाइट -विजय बिष्ट डिब्बा सप्लायर

बांट माप अधिकारी खुशाल सिंह रावत का कहना है कि कोई भी दुकानदार द्वारा अगर घटतौली की जाती है तो उसके खिलाफ विभाग द्वारा करवाई की जाती है। मिठाई के दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि ग्राहकों को मिठाई की तौल पूरी दी जाए जबकि डिब्बे का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। अगर कोई भी दुकानदार डिब्बे सहित मिठाई का वजन देता है तो शिकायत के बाद उसके खिलाफ विभाग द्वारा करवाई किया जाता है।

बाइट- खुशाल सिंह रावत अधिकारी बाट माप विभाग







Conclusion:फिलहाल त्योहारी सीजन नजदीक है ऐसे मे दुकानदार अब आपके साथ घटतौली कर मोटा मुनाफा कमाएगा । ऐसे में आप को जागरूक होने की जरूरत है। मिठाई की दुकान पर मिठाई खरीदने जा रहे हैं तो दुकानदार से डिब्बे का वजन का मिठाई अलग से लें । अगर दुकानदार आपको ऐसा नहीं करता है तो इसकी शिकायत जिला प्रशासन और बाट माप विभाग को करें।
Last Updated : Oct 12, 2019, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.