ETV Bharat / state

10 जून को होगा हल्द्वानी के फ्लाई ओवर का प्रेजेंटेशन, 8 जून तक आएगी पीपीआर की फाइनल रिपोर्ट - हल्द्वानी में बनेगा फ्लाईओवर

हल्द्वानी शहर में प्रस्तावित फ्लाईओवर का प्रजेंटेशन 10 जून को डीएम नैनीताल के समक्ष रखा जा सकता है. 8 जून तक पीपीआर (Preliminary project report) की फाइनल रिपोर्ट आ सकती है. सारे इनपुट मिलने के बाद ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी.

Presentation of Haldwani flyover
हल्द्वानी फ्लाईओवर
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 11:41 AM IST

हल्द्वानी: लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि अभी तक पीपीआर (Preliminary project report) में जिस तरह की बातें निकल कर सामने आ रही हैं, उससे यह लग रहा है कि शहर में ट्रैफिक का लोड बहुत है. जिसके लिए फ्लाईओवर का बनाया जाना बहुत ही आवश्यक है. लिहाजा कंसल्टिंग फर्म से 8 जून तक पीपीआर की फाइनल रिपोर्ट देने को कहा गया है.

10 जून को डीएम के सामने पेश होगी प्रेजेंटेशन रिपोर्ट: गौरतलब है कि पहले सर्वे में प्रस्तावित फ्लाईओवर को पास कर दिया गया था. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक हल्द्वानी की सड़कों पर 80 फ़ीसदी से ज्यादा ट्रैफिक का दबाव है. हल्द्वानी शहर के अलग-अलग जगहों पर 60 कैमरों के जरिए यह सर्वे कराया गया था. जिससे यह आकलन किया गया कि हल्द्वानी शहर में फ्लाईओवर की आवश्यकता बहुत ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी फ्लाईओवर के सर्वे का काम पूरा, 60 कैमरों ने दी रिपोर्ट, कंपनी ने सौंपे दो डिजाइन

हल्द्वानी के लिए फ्लाईओवर को बताया जरूरी: फ्लाईओवर के लिए अब गतिविधियां तेज हो गई हैं, क्योंकि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि 10 जून को सभी रिपोर्ट्स मेरे सामने प्रेषित की जाएं. उसके बाद शहर के व्यापारियों से और जनप्रतिनिधियों से भी बात की जाएगी. सभी की रायशुमारी लेकर आगे का कार्य किया जाएगा. शहर में आए दिन जाम की स्थिति को देखते हुए जल्द ही इस पर निर्णय किया जाएगा. आने वाले समय के लिए फ्लाईओवर की बहुत ही जरूरत पड़ेगी, क्योंकि ट्रैफिक का भी बहुत लोड रहता है.

हल्द्वानी: लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि अभी तक पीपीआर (Preliminary project report) में जिस तरह की बातें निकल कर सामने आ रही हैं, उससे यह लग रहा है कि शहर में ट्रैफिक का लोड बहुत है. जिसके लिए फ्लाईओवर का बनाया जाना बहुत ही आवश्यक है. लिहाजा कंसल्टिंग फर्म से 8 जून तक पीपीआर की फाइनल रिपोर्ट देने को कहा गया है.

10 जून को डीएम के सामने पेश होगी प्रेजेंटेशन रिपोर्ट: गौरतलब है कि पहले सर्वे में प्रस्तावित फ्लाईओवर को पास कर दिया गया था. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक हल्द्वानी की सड़कों पर 80 फ़ीसदी से ज्यादा ट्रैफिक का दबाव है. हल्द्वानी शहर के अलग-अलग जगहों पर 60 कैमरों के जरिए यह सर्वे कराया गया था. जिससे यह आकलन किया गया कि हल्द्वानी शहर में फ्लाईओवर की आवश्यकता बहुत ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी फ्लाईओवर के सर्वे का काम पूरा, 60 कैमरों ने दी रिपोर्ट, कंपनी ने सौंपे दो डिजाइन

हल्द्वानी के लिए फ्लाईओवर को बताया जरूरी: फ्लाईओवर के लिए अब गतिविधियां तेज हो गई हैं, क्योंकि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि 10 जून को सभी रिपोर्ट्स मेरे सामने प्रेषित की जाएं. उसके बाद शहर के व्यापारियों से और जनप्रतिनिधियों से भी बात की जाएगी. सभी की रायशुमारी लेकर आगे का कार्य किया जाएगा. शहर में आए दिन जाम की स्थिति को देखते हुए जल्द ही इस पर निर्णय किया जाएगा. आने वाले समय के लिए फ्लाईओवर की बहुत ही जरूरत पड़ेगी, क्योंकि ट्रैफिक का भी बहुत लोड रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.