मसूरी/हल्द्वानी: देशभर में दीपावली के पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. हर जगह दीवाली को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. सरकार, प्रशासन, पुलिस विभाग दीपावली की सकुशल संपन्नता को लेकर तैयारियां में जुटे हैं. इसी कड़ी में मसूरी में वन विभाग ने भी रेड अलर्ट जारी किया है. हल्द्वानी में भी दीपावली के मद्देनजर फायर विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. अस्पतालों को भी विशेष निर्देश दिये गये हैं.
मसूरी में वन विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट: मसूरी में दीपावली पर तंत्र-मंत्र के लिए उल्लू की तस्करी को रोकने के लिए वन विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. रात की गश्त भी बढ़ा दी गई है. दीपावली पर उल्लू की तस्करी को रोकने के लिए वन विभाग ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को भी रद्द किया है. सभी को वनों में निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. डीएफओ मसूरी वैभव कुमार सिंह ने बताया दीपावली में तंत्र-मंत्र को लेकर उल्लुओ की तस्करी काफी बढ़ जाती है. जिसको लेकर वन विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अपने हेड क्वार्टर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया अगर किसी भी तरीके की सूचना मिलती है कि सामाजिक तत्वों द्वारा पूजा पाठ तंत्र-मंत्र के लिए वन्य जीव खासकर उल्लू इत्यादियों की तस्करी की जाती है तो उनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
पढे़ं- छोटी दीपावली पर प्रकृति ने किया बदरीनाथ केदारनाथ का बर्फ से श्रृंगार, आज -9° रहा न्यूनतम तापमान
हल्द्वानी में अग्निशमन विभाग अलर्ट: हल्द्वानी में दीपों का त्योहार दीपावली को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट पर है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने बताया दीपावली पर पटाखे और दीयों के चलते आग की घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती है. ऐसे में फायर विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. पटाखे की बिक्री के अलावा बाजारों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अग्निशमन वाहनों को तैनात किया गया है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि पटाखे चलाने के दौरान सावधानी बरतें.अस्पतालों को भी निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया आग की दृष्टि से हल्द्वानी शहर सबसे संवेदनशील है. इसको देखते हुए शहर में अतिरिक्त अग्निशमन गाड़ियों के अलावा फायर कर्मियों को तैनात किया गया है.
पढे़ं- कुम्हारों के बीच पहुंचे सीएम धामी, वोकल फ़ॉर लोकल का दिया संदेश, शनि मंदिर में जलाए दीये
सुशीला तिवारी अस्पताल में बनाई गई बर्न यूनिट:कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में भी दीपावली के त्योहार के मध्यनजर डॉक्टर को अलर्ट पर रखा गया है. अस्पताल के प्राचार्य अरुण जोशी ने कहा अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्था पहले से की गई है. अस्पताल के पास बर्न यूनिट अलग से बनाई गई.