हल्द्वानीः सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान जहर खाई एक गर्भवती नाबालिग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्राथमिक जांच में पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है. जबकि परिवार वालों का कहना है कि नाबालिग गर्भवती होने के चलते मानसिक रूप से परेशान चल रही थी, जिसके बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या की.
ये भी पढ़ेंः ससुरालियों के अत्याचार की इंतेहा, देवर ने किया दुष्कर्म, पति समेत चार पर FIR
अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग को 18 फरवरी के दिन हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. परिजनों के मुताबिक, नाबालिग अविवाहित थी और उसने जहरीला पदार्थ गटक लिया. नाबालिग की हालत गंभीर होने के कारण उसे सुशील तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने मुताबिक, नाबालिग अविवाहित और गर्भवती थी, जिसके कारण वह मानसिक रूप से बीमार चल चल रही थी. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. मामला अल्मोड़ा जनपद का है ऐसे में अल्मोड़ा पुलिस ही पूरे मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.