रामनगर: दो सूत्रीय मांगों को लेकर पीआरडी जवानों ने विकासखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. वहीं, तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. इस दौरान पीआरडी जवानों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की.
पीआरडी जवानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया और मुख्यमंत्री को अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा. ज्ञापन में पीआरडी जवानों ने कहा कि नैनीताल जिले में उनको सेवा देते हुए 20 वर्षों से ज्यादा का समय गुजर चुका है. कुंभ मेला ड्यूटी और कोविड महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर उन्होंने ड्यूटी को ईमानदारी से निभाया.
ये भी पढ़ें: BPEd, MPEd बेरोजगारों और भोजन माताओं ने किया विधानसभा कूच, हरदा को भी घेरा
उन्होंने मुख्यमंत्री से स्थायी रोजगार, समान कार्य समान वेतन देने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे. तहसीलदार पूनम पंत ने बताया कि पीआरडी जवानों ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है, जिसको उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा है.