रामनगरः नैनीताल के रामनगर में पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठे पीआरडी जवानों ने सोमवार को नारेबाजी करते हुए विकासखंड कार्यालय में स्थित क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय की तालाबंदी की. 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे जवानों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.
सोमवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 12 दिनों से तहसील परिसर में धरने पर बैठे दर्जनों पीआरडी जवानों ने मांगे पूरी न होने पर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रामनगर के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी की. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे शीघ्र पूरी नहीं की गई तो वह अपना आंदोलन उग्र करने के साथ ही 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
ये भी पढ़ेंः ट्रंचिंग ग्राउंड की जमीन पर कब्जा लेने में नगर निगम के छूटे पसीने, झेलना पड़ा विरोध
पीआरडी जवान नरेंद्र कुमार ने बताया कि जवानों को 365 दिनों का स्थाई रोजगार एवं समान कार्य-समान वेतन मिले. इसके साथ ही युवा कल्याण से पीआरडी को अलग किया जाए. पीआरडी जवानों ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो सभी पीआरडी जवान उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.