रामनगर: प्रयास सेवा संस्था की टीम गांव में पहुंचकर जरूरतमंदों एवं गरीबों में खाद्य सामग्री बांट रही है. गुरुवार को संस्था एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत वन ग्राम क्षेत्र सुंदरखाल गांव पहुंचे. यह गांव कॉर्बेट पार्क के अंदर आता है, जिसके तहत यहां पर खेती करना प्रतिबंधित है. बता दें इस गांव में अधिकतर लोग पास के रिसॉर्ट में काम करते हैं. लॉकडाउन के दौरान होटल बंद होने से यहां के सभी लोग बेरोजगार हो गए है.
पूर्व विधायक रणजीत रावत एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संस्था के सहयोग से रामनगर क्षेत्र में कोई भूखा न सोए, इसके लिए 20वें दिन भी मदद पहुंचाया. आज ग्राम देवीचौड खत्ता, चौफल और सुंदरखाल में जो परिवार छुट गए थे, उनको राहत सामग्री एवं मास्क वितरित किए गए.
पढ़ें: अपना ही फैसला बना शासन के गले की हड्डी, स्वास्थ्य विभाग के आदेशों से शासन के अधिकारी बेखबर
पूर्व विधायक रणजीत रावत ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संस्था के सहयोग से 350 परिवारों को घर-घर जाकर राहत सामग्री एवं मास्क पहुंचाने का कार्य किया गया है. रणजीत सिंह रावत ने कहा कि सुंदरखाल गांव कॉर्बेट के अंदर आने से यहां पर खेती-बाड़ी करना प्रतिबंधित है. यहां के ज्यादातर लोग आसपास के होटलों में नौकरियां करते हैं. होटल बंद होने से यहां सभी लोग बेरोजगार हो गए हैं. जिसके तहत इन लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.