नैनीताल: जसपुर के ग्राम माधवपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए घोटाले का मामला नैनीताल हाई कोर्ट पहुंच गया है. मामले की सुनावाई करते हुए न्यायालय ने राज्य सरकार से एक हफ्ते के अंदर स्थिति स्पष्ट करते हुए जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
दरअसल, जसपुर निवासी जसवीर सिंह ने नैनीताल हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि उनके ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कई आवास बने थे. आवास के लिए उन्होंने भी ₹130,000 जमा कराएं थे. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने उनके नाम के भवन को अपने ससुर के नाम कर दिया है.
वहीं याचिकाकर्ता ने कोर्ट से कहा कि ग्राम सभा में मनरेगा के तहत स्लाटर हाउस और स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बनाये गए शौचालय भी आए थे लेकिन उनके निर्माण और आवंटन में भी काफी घोटाले किया गया है. इस मामले की याचिककर्ता जसवीर सिंह ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
कोर्ट ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से मामले में स्थिति स्पष्ट करते हुए आगामी मंगलवार तक जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.