हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस अब गरीबों और असहायों के लिए हमदर्द बन रही है. हल्द्वानी के लामाचौड़ के रहने वाले दिव्यांग पिता-पुत्र को कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी ने आशियाना देकर मिसाल पेश की.धनतेरस के दिन अपना नया आशियाना मिलने पर पिता-पुत्र की खुशियों का ठिकाना नही रहा. जिसके लिए उन्होंने कुमाऊं डीआईजी जगत राम जोशी का तहे दिल से आभार जताया.
दरअसल, कुमाऊं क्षेत्र में पुलिस ने बुजुर्गों के दुखों को कम करने का बीड़ा उठाया है. यहां पर पुलिस और जन सहयोग के जरिए लोगों की मदद की जा रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस की तरफ से दिव्यांग पिता-पुत्र को अपना आशियाना मिल पाया है.
पढ़ें: धनतेरस पर कुमाऊं के बाजारों में जमकर हुई धनवर्षा, 250 करोड़ से ज्यादा का हुआ कारोबार
कुमाऊं डीआईजी जगत राम जोशी ने कहा कि हर महीने के आखिरी में पुलिस की टीम ऐसे बुजुर्गों को चिन्हित करती है जो गरीब और असहाय हैं. उन्होंने बताया कि असहाय लोगों की राशन-कपड़े सहित हर प्रकार से मदद की जाती है.
कुमाऊं डीआईजी ने बताया कि ये परिवार एक पुरानी झोपड़ी में रह रहा था. झोपड़ी पुरानी होने के चलते ये परिवार काफी दयनीय स्थिति में अपना जीवन यापन कर रहे थे. जिनको पुलिस की पहल के जरिए एक नई झोपड़ी दी गई है.