हल्द्वानी: हल्दूचौड़ क्षेत्र में लोगों का आक्रोश उस वक्त चरम पर पहुंच गया जब एक पार्लर की आड़ में ग्रामीणों को अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पार्लर में छापेमारी कर दो युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में लिया है.
पुलिस पांचों आरोपियों को लालकुआं कोतवाली लेकर आई है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि हिरासत में ली गई एक युवती उधम सिंह नगर के दिनेशपुर तो दूसरी हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली है. इसके अलावा तीन युवकों में दो लालकुआं और एक मुरादाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. दरअसल, सोमवार सुबह हल्दूचौड़ क्षेत्र के गोल्डन टच नाम के पार्लर में ग्रामीणों को अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली.
यह भी पढे़ं-नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को सफलता, UP के दो स्मैक तस्कर अरेस्ट
ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में पार्लर की आड़ में गलत काम होने की सूचना आसपास के लोगों से मिली थी. जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की करवाई की. फिलहाल पुलिस सभी पर 151 के तहत चालान कर मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.