हल्द्वानी: शहर में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पुलिस के जागरूकता अभियान के बाद भी लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. वहीं, हल्द्वानी में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने एक रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से 49,900 रुपये निकाल दिए. लेकिन हल्द्वानी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से ठगों द्वारा उड़ाए गए 49,900 हजार की धनराशि को वापस दिलाया है.
पढ़ें: उत्तराखंड में स्मार्ट पुलिसिंग की ओर एक और कदम, जल्द ही जवानों को मिलेंगे हाईटेक शॉर्ट वेपन
बता दें कि, 25 मार्च को रिटायर्ड कर्मचारी पूरन चंद्र मेलकानी (70) निवासी बरेली रोड तल्ली हल्द्वानी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आया था, कि आपके सिम का रिचार्ज समाप्त हो चुका है. इसे रिचार्ज नहीं कराया गया तो उक्त सिम नंबर बंद कर दिया जाएगा.
इस पर उन्होंने सिम का रिचार्ज करवा लिया. फिर मोबाइल नंबर पर पुन: कॉल आया कि फोनकर्ता द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, जिससे आपका सिम बंद होने से बच जायेगा. जिसके बाद रिटायर्ड कर्मचारी द्वारा उनकी बताई गई बातों का पालन करते हुए ओटीपी साझा किया गया. जिसके पश्चात उनके बैंक खाते से 49,900 रुपये की धनराशि निकाल दी गई. शिकायत के आधार पर साइबर सेल हल्द्वानी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी की गई धनराशि 49,900 रुपये को ब्लॉक करवाकर उक्त धनराशि को शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराया गया है.