हल्द्वानीः क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी है. इसी क्रम में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के पंचायत घर के पास एक गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की. पुलिस और आबकारी विभाग ने जांच के दौरान 300 पेटी अवैध शराब जब्त की. साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गोदाम के माध्यम से शराब की सप्लाई पहाड़ों में की जाती थी और वे काफी समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हैं.
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. गोदाम से करीब 300 पेटी अवैध शराब और दो वाहनों को भी जब्त किया गया है, जबकि चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में दो हल्द्वानी के, जबकि दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंः विकासनगर : एक लाख रूपये की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
दूसरी ओर आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है, जबकि गोदाम और वाहन को सीज किया जा रहा है.