हल्द्वानी: भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव आज पूरे धूमधाम के साथ उत्तराखंड में मनाया जा रहा है. कोरोना को देखते हुए जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट है. पुलिस और जिला प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस त्योहार को मनाने की अपील की है. आज जगह-जगह पर झांकियां निकाली जा रही हैं. इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया तो कार्रवाई की जाएगी.
जन्माष्टमी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रही है. मंदिरों के आसपास पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है.
पढ़ें: कोरोना ने बदला जन्माष्टमी का रंग, श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि जन्माष्टमी और गणेश उत्सव को लेकर सभी थाना पुलिस चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा सादी वर्दी में पुलिस के जवान संवेदनशील जगहों की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी की झांकियों और अन्य कार्यक्रमों के दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि मंदिरों में और झांकियों के दौरान भीड़ इकट्ठा न करें. लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों में ही पूजा-पाठ करें.