नैनीताल: साल 2019 की विदाई में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में साल के अंतिम दिनों के विदाई के जश्न के लिए लोग पहाड़ों की ओर रुख करते हैं. 25 और 31 दिसंबर के जश्न को मनाने के लिए नैनीताल सहित भीमताल में पर्यटकों का जमावड़ा लग जाता हैं. वहीं, क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पर्यटकों कि सुविधा को देखते हुए पुलिस हेल्पलाइन नम्बर भी जारी करने जा रही है.
वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि क्रिसमस और 31 दिसंबर को लेकर पुलिस ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. जिसके मद्देनजर हल्द्वानी से पहाड़ को जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान तैयार किया जा चुका है. नैनीताल में ज्यादा भीड़ की स्थिति में वाहनों को हल्द्वानी में ही रोका दिया जाएगा और पर्यटकों को शटल बस सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़े : जब कोई हो मुसीबत में बेहिचक करें मदद, घायल को नजरअंदाज करने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर
बता दें कि सभी होटल स्वामियों को भी पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए निर्देश दिया जा चुका है. जिससे पर्यटक होटल संबंधी या कोई अन्य जानकारियां ले सकते हैं. इसके अलावा डायल 112 पर भी पर्यटक फोन कर अपनी समस्याओं को बता सकते हैं.
यह भी पढ़े : शीतकालीन सत्रः स्पीकर ने सदस्योे के बर्ताव पर चिंता जतायी
वहीं, एसएसपी ने बताया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गई है. पर्यटकों को कोई असुविधा ना हो इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस तत्पर हैं.