रुड़की/कालाढूंगीः कोरोनाकाल में ईद उल अजहा (बकरीद) के त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. बकरीद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और कोरोना संक्रमण को फैलने से लिए रोकने को लेकर पुलिस मुस्लिम समुदाय व धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर रही है. लोगों से घर पर ही ईद मनाने की अपील की जा रही है. साथ ही घरों में ही नमाज अदा करने और सामाजिक दूरी कायम रखने को कहा जा रहा है.
बता दें कि ईद उल अजहा (बकरीद) मुसलमानों के मुख्य त्योहारों में से एक है. इस साल ईद-उल-अजहा का त्योहार चांद देखे जाने के बाद 31 जुलाई या एक अगस्त को मनाया जाएगा. इस साल की ईद थोड़ी अलग रहेगी. कोरोना संक्रमण के चलते ईद पर एहतियात बरतने होंगे. ईद पर शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन और मास्क, सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करना होगा.
त्याग और बलिदान का ये पर्व ईद-उल-फितर यानी मीठी ईद के करीब 2 महीने बाद आता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार यह त्योहार हर साल जिलहिज्ज के महीने में आता है. इस महीने हज किया जाता है. ईद-उल-अजहा का चांद जिस रोज नजर आता है. उसके 10वें दिन बकरीद मनाई जाती है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड से अयोध्या भेजी जाएगी चारधामों की माटी और नदियों का जल
ईद उल अजहा को लेकर अलर्ट पर मंगलौर पुलिस
कोरोना काल में पुलिस प्रशासन की ओर से सभी त्योहारों को घर पर ही मनाने की अपील की जा रही है. ईद-उल-जुहा को लेकर मंगलौर पुलिस भी अलर्ट पर है. मंगलौर सीओ अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति सामाजिक स्थल पर इक्कठा होकर कानून तोड़ने का काम करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें. वहीं, संवेदनशील इलाकों की निगरानी भी पुलिस की ओर से जाएगी.
कालाढूंगी में सीओ ने दिए ये जरूरी निर्देश
कालाढूंगी तहसील परिसर में बकरीद के त्योहार के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय और धर्म गुरुओं की साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एसडीएम गौरव चटवाल और सीओ पंकज गौरेला ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए. एसडीएम गौरव चटवाल ने कहा कि ईद आपसी सौहार्द का संदेश देता है. कोरोना काल में ईद को सादगी के साथ मनाएं और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी के नियम का पालन जरूर करें. वहीं, कुर्बानी करते साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने को कहा. जिससे बीमारी न फैले.