ETV Bharat / state

व्यापारी भागीरथ हत्याकांड: 48 घंटे बाद भी हल्द्वानी पुलिस खाली हाथ - व्यापारी भागीरथ सुयाल हत्याकांड

व्यापारी भागीरथ सुयाल हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं. हालांकि हत्या के 48 घंटे बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

businessman murder case
मृतक की फाइल फोटो.
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 9:27 AM IST

हल्द्वानी: व्यापारी की हत्या के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस अभी तक हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि उसके हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं. इन सुरागों के आधार पर पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात की है.

बता दें कि शुक्रवार देर रात को कलावती चौराहा इलाके में स्पेयर पार्ट्स की दुकान करने वाले भागीरथ सुयाल की कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस अभीतक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और न ही उनके बारे में जानकारी जुटा पाई है. वहीं दूसरी तरह एक 48 घंटे बाद ही हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगने से व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ रोष है. उन्होंने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है.

पढ़ें- व्यापारी हत्याकांडः DIG ने दिए जांच के आदेश, एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

इस बारे में नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. इन सुरागों के आधार पर कुछ आरोपियों की पहचान की गई है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं.

पुलिस को प्रथम दृष्या मामला आपसी झगड़े का लग रहा है. क्योंकि हत्या से पहले कुछ लोगों ने दुकान पर आकर सुयाल से झगड़ा किया था. सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोगों के चेहरे कैद हुए हैं. जिनकी पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर मामला का खुलासा किया जाएगा.

हल्द्वानी: व्यापारी की हत्या के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस अभी तक हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि उसके हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं. इन सुरागों के आधार पर पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात की है.

बता दें कि शुक्रवार देर रात को कलावती चौराहा इलाके में स्पेयर पार्ट्स की दुकान करने वाले भागीरथ सुयाल की कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस अभीतक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और न ही उनके बारे में जानकारी जुटा पाई है. वहीं दूसरी तरह एक 48 घंटे बाद ही हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगने से व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ रोष है. उन्होंने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है.

पढ़ें- व्यापारी हत्याकांडः DIG ने दिए जांच के आदेश, एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

इस बारे में नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. इन सुरागों के आधार पर कुछ आरोपियों की पहचान की गई है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं.

पुलिस को प्रथम दृष्या मामला आपसी झगड़े का लग रहा है. क्योंकि हत्या से पहले कुछ लोगों ने दुकान पर आकर सुयाल से झगड़ा किया था. सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोगों के चेहरे कैद हुए हैं. जिनकी पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर मामला का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.