हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दुचौड़ दुर्गापालपुर परमा के रहने वाला महेश चंद्र पांडे पिछले 7 दिनों से लापता है. परिजनों के तहरीर देने के बावजूद पुलिस उसे तलाशने में अभी तक नाकाम साबित हुई है. जिससे नाराज गुमशुदा की पत्नी औप ग्रामीण महिलाओं ने हल्दुचौड़ पुलिस चौकी का घेराव किया और महेश को जल्द खोजने की मांग की.
लापता महेश चंद्र की पत्नी दीपा पांडे ने आरोप लगाया है कि उसका पति हल्द्वानी के एक ट्रांसपोर्ट के यहां गाड़ी चलाने का काम करता है. पति का ट्रांसपोर्टर से पैसे को लेकर एक सप्ताह पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद उसके पति को ट्रांसपोर्टरों ने 4 घंटे तक गोदाम में बंधक बनाकर रखा था. यही नहीं अगले दिन ट्रांसपोर्टर ने उनके घर पर आकर जल्द पैसे वापस देने की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी, तब से उनका पति लापता है.
ये भी पढ़ें: पौड़ी में रिश्ते तार-तारः ताऊ पर मंदबुद्धि भतीजी से दुष्कर्म का आरोप, ऐसे खुला राज
ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस चौकी का घेराव करते हुए कहा कि गुमशुदगी की तहरीर दिए जाने के बाद भी पुलिस महेश की तलाश नहीं कर पाई है. यहां तक की पूरे मामले में पुलिस हीला-हवाली कर रही है. ऐसे में ग्रामीणों का अब धैर्य खत्म हो रहा है. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए जल्द महेश चंद्र पांडे की तलाश की गुहार लगाई है. ग्रामीण महिलाओं ने चेतावनी दी कि पुलिस अगर जल्द महेश चंद्र को ढूंढ कर नहीं लाती है तो उग्र आंदोलन करेंगे.