हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां विशेष समुदाय के व्यक्ति ने पशु के साथ क्रूरता की है, जिसके बाद शहर में बवाल हो गया. हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है. विवाद बढ़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार किया. इसके बाद मामला कुछ शांत हुआ.
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के कमालुआगंजा क्षेत्र में विशेष समुदाय का युवक पशु के साथ अनैतिक कार्य कर रहा था. इसे कुछ लोगों ने पकड़ लिया. मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
पढ़ें- पुरोला महापंचायत पर कांग्रेस ने कहा- चुनाव के वक्त "जिहाद" का नारा ठीक नहीं, एक की सजा पूरी कौम को नहीं मिलनी चाहिए
पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि बच्ची नगर गांव में खेत में पशुपालक ने अपने पशु को बांधा था. वहां हफीज नाम का युवक उसके साथ अनैतिक कार्य कर रहा था, जिसे लोगों ने देख लिया. इस कृत्य के बाद लोगों में आक्रोश पैदा हो गया. हंगामा बढ़ता देख व्यापारियों ने दुकानें भी बंद कर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता ने कहा कि पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. साथ ही लोगों से शांति बनाए जाने की अपील की.
पढ़ें- Purola Mahapanchayat: उत्तरकाशी में धारा 144 लागू, बॉर्डर सील, हिंदू संगठनों ने महापंचायत टालने की अपील ठुकराई