ETV Bharat / state

दो शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 7:39 PM IST

मुखानी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है.

Police arrested two vicious thugs in Haldwani
आनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी: मुखानी थाना पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों शातिर लॉकडाउन में नौकरी चले जाने के बाद तीन अलग-अलग शहरों में ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि 19 जनवरी को बिठौरिया निवासी अशोक कुमार की ज्वैलर्स की दुकान से दो अज्ञात लोगों ने सोने के आभूषण लिये. उन्होंने एक सोने की चैन, दो जोड़ी कान के टॉप्स और दो अंगूठी खरीदी. जिसका भुगतान उन्होंने ऑनलाइन किया. ज्वैलर्स के मोबाइल पर भुगतान का मैसेज भी आया. जिसके बाद दोनों शातिर वहां से चले गए.

पढ़ें- जलप्रलय की जिम्मेदार खो चुकी न्यूक्लियर डिवाइस तो नहीं? जानिए रैणी गांव के लोगों की राय

मगर दुकान स्वामी ने जब अपना अकाउंट चेक किया तो उसमें एक भी रुपए नहीं आए थे. जिसके बाद आनन-फानन में ज्वैलर्स ने मुखानी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया. जिसकी जांच के लिए पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए. जिसमें घटना को अंजाम देने वाले दोनों ठग पहचाने गये.

पढ़ें- जल प्रलयः जोशीमठ पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

पुलिस की जांच में इन दोनों की पहचान मनजीत सिंह और प्रभुज्योत सिंह निवासी रुद्रपुर के रूप में हुई. जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा राज खुल गया.

पढ़ें- LS में बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, SC से चारधाम रोड की चौड़ाई को लेकर मिलेगा पॉजिटिव क्लीयरेंस

पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि लॉकडाउन में उनकी नौकरी चली गई थी. जिसके बाद वह इस तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. उन्होंने इससे पहले एक घटना नजीबाबाद और दूसरी घटना रुद्रपुर में रस्तोगी ज्वेलर्स के यहां की. तीसरी घटना बिठौरिया में 19 जनवरी को की. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

हल्द्वानी: मुखानी थाना पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों शातिर लॉकडाउन में नौकरी चले जाने के बाद तीन अलग-अलग शहरों में ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि 19 जनवरी को बिठौरिया निवासी अशोक कुमार की ज्वैलर्स की दुकान से दो अज्ञात लोगों ने सोने के आभूषण लिये. उन्होंने एक सोने की चैन, दो जोड़ी कान के टॉप्स और दो अंगूठी खरीदी. जिसका भुगतान उन्होंने ऑनलाइन किया. ज्वैलर्स के मोबाइल पर भुगतान का मैसेज भी आया. जिसके बाद दोनों शातिर वहां से चले गए.

पढ़ें- जलप्रलय की जिम्मेदार खो चुकी न्यूक्लियर डिवाइस तो नहीं? जानिए रैणी गांव के लोगों की राय

मगर दुकान स्वामी ने जब अपना अकाउंट चेक किया तो उसमें एक भी रुपए नहीं आए थे. जिसके बाद आनन-फानन में ज्वैलर्स ने मुखानी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया. जिसकी जांच के लिए पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए. जिसमें घटना को अंजाम देने वाले दोनों ठग पहचाने गये.

पढ़ें- जल प्रलयः जोशीमठ पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

पुलिस की जांच में इन दोनों की पहचान मनजीत सिंह और प्रभुज्योत सिंह निवासी रुद्रपुर के रूप में हुई. जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा राज खुल गया.

पढ़ें- LS में बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, SC से चारधाम रोड की चौड़ाई को लेकर मिलेगा पॉजिटिव क्लीयरेंस

पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि लॉकडाउन में उनकी नौकरी चली गई थी. जिसके बाद वह इस तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. उन्होंने इससे पहले एक घटना नजीबाबाद और दूसरी घटना रुद्रपुर में रस्तोगी ज्वेलर्स के यहां की. तीसरी घटना बिठौरिया में 19 जनवरी को की. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.