ETV Bharat / state

रामनगर में तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार, फायर होने से खुद हुआ था घायल - youth arrested with a firearm in Ramnagar

रामनगर में पुलिस ने तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार (Youth arrested with firearm) किया है. युवक कुछ दिन पहले खुद के तमंचे से ही फायर होने के कारण घायल हो गया था. वह मामले में पुलिस को गुमराह कर रहा था.

Youth arrested in Ramnagar
रामनगर में तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 1:53 PM IST

रामनगर: पुलिस ने तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार (Youth arrested with firearm) किया है. ये युवक कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती हुआ था. युवक मामले में पुलिस को गुमराह कर रहा था. युवक ने बताया था कि किसी ने उसे पीछे से गोली मारी है, जबकि फायर उसकी पेंट में रखे 315 बोर के तमंचे से ट्रिगर दबने से हुआ था.

बता दें कि संदिग्ध परिस्थितियों में बीते शनिवार को एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था. तब से पुलिस मामले की जांच कर रही थी. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बीते दिनों 16 अप्रैल को सौरभ पुत्र स्वर्गीय राजू निवासी वाल्मीकि बस्ती रामनगर खताड़ी के गोली लगने से घायल होने की सूचना पर जांच के लिए एसआई मनोज अधिकारी सरकारी अस्पताल रामनगर पहुंचे. वहां जाकर पता चला कि सौरभ के पैर के पीछे के हिस्से में गोली लगी है. जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल से रामनगर के बृजेश हॉस्पिटल भेजा गया है. जहां कुछ दिन तक उसका उपचार चला.

पढ़ें- मंत्रिमंडल से वरिष्ठ नेताओं के बाहर होने पर बोले मदन कौशिक, 'कई जगह है खाली, बाद में देखेंगे'

उन्होंने बताया कि उसके उपचार के बाद मंगलवार को सौरभ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर पूछताछ की गई. तब उसने बताया कि 2 महीने पहले उसका रामनगर के ही चंदन सागर व पप्पी सागर से लड़ाई झगड़ा हो गया था. चंदन सागर ने उस पर गोली चला दी थी. इस कारण मैं अपनी सुरक्षा के लिए एक तमंचा हमेशा अपने पास रखता हूं. उसने बताया कि बीते 16 अप्रैल को भी उसने तमंचा अपनी पैंट में पीछे की तरफ छुपा कर रखा था, लेकिन तमंचे से अचानक फायर हो गया. गोली पैर में पीछे की तरफ लग गई. उसके बाद वह तमंचा वहीं फेंककर अस्पताल में भर्ती हो गया.

पढ़ें- हरीश रावत अब मार्गदर्शन करें, सक्रिय राजनीति छोड़ें- मदन कौशिक

कोतवाल ने बताया कि आरोपी सौरभ का 315 बोर का तमंचा व एक खोखा कारतूस, गुलरघट्टी क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

रामनगर: पुलिस ने तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार (Youth arrested with firearm) किया है. ये युवक कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती हुआ था. युवक मामले में पुलिस को गुमराह कर रहा था. युवक ने बताया था कि किसी ने उसे पीछे से गोली मारी है, जबकि फायर उसकी पेंट में रखे 315 बोर के तमंचे से ट्रिगर दबने से हुआ था.

बता दें कि संदिग्ध परिस्थितियों में बीते शनिवार को एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था. तब से पुलिस मामले की जांच कर रही थी. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बीते दिनों 16 अप्रैल को सौरभ पुत्र स्वर्गीय राजू निवासी वाल्मीकि बस्ती रामनगर खताड़ी के गोली लगने से घायल होने की सूचना पर जांच के लिए एसआई मनोज अधिकारी सरकारी अस्पताल रामनगर पहुंचे. वहां जाकर पता चला कि सौरभ के पैर के पीछे के हिस्से में गोली लगी है. जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल से रामनगर के बृजेश हॉस्पिटल भेजा गया है. जहां कुछ दिन तक उसका उपचार चला.

पढ़ें- मंत्रिमंडल से वरिष्ठ नेताओं के बाहर होने पर बोले मदन कौशिक, 'कई जगह है खाली, बाद में देखेंगे'

उन्होंने बताया कि उसके उपचार के बाद मंगलवार को सौरभ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर पूछताछ की गई. तब उसने बताया कि 2 महीने पहले उसका रामनगर के ही चंदन सागर व पप्पी सागर से लड़ाई झगड़ा हो गया था. चंदन सागर ने उस पर गोली चला दी थी. इस कारण मैं अपनी सुरक्षा के लिए एक तमंचा हमेशा अपने पास रखता हूं. उसने बताया कि बीते 16 अप्रैल को भी उसने तमंचा अपनी पैंट में पीछे की तरफ छुपा कर रखा था, लेकिन तमंचे से अचानक फायर हो गया. गोली पैर में पीछे की तरफ लग गई. उसके बाद वह तमंचा वहीं फेंककर अस्पताल में भर्ती हो गया.

पढ़ें- हरीश रावत अब मार्गदर्शन करें, सक्रिय राजनीति छोड़ें- मदन कौशिक

कोतवाल ने बताया कि आरोपी सौरभ का 315 बोर का तमंचा व एक खोखा कारतूस, गुलरघट्टी क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.