ETV Bharat / state

पान मसाला व्यापारी लूटकांड: पुराना नौकर निकला मास्टरमाइंड, गिरफ्त में 7 आरोपी - पान मसाला व्यापारी लूटकांड

हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित पान मसाला व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले सात आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. आरोपियों के पास से अवैध हथियार और बोलेरो गाड़ी भी बरामद हुई है.

सात आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 6:16 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 7:45 PM IST

हल्द्वानीः बीते 14 नवंबर को रामपुर रोड पर स्थित एक दुकान में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से अवैध हथियार और एक बोलेरो वाहन भी बरामद हुआ है. वहीं, इन आरोपियों में व्यापारी का पुराना नौकर राजेन्द्र कुमार भी शामिल है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

बता दें कि, हल्द्वानी शहर के रामपुर रोड स्थित पान मसाला व्यापारी से 14 नवंबर की देर शाम कुछ लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान आरोपियों ने पान मसाला व्यापारी अर्चित सिंधिया को बंधक बनाकर करीब ₹6000 लूट लिए थे, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी.

ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन SHOPPING करते हैं तो हो जाएं सावधान, पुलिस कर रही ये अपील

उधर, पुलिस सीसीटीवी और सर्विलांस के जरिए लुटेरों की तलाश में जुट गई थी. इसी कड़ी में 7 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. बताया जा रहा है कि लुटेरों में एक व्यापारी का पुराना नौकर राजेन्द्र कुमार भी शामिल है, जो व्यापारी के यहां पहले काम करता था और उसका लेनदेन को देखता था.

पूछताछ में आया सामने
वारदात के बाद लुटेरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की थी. मोतीनगर बैरियर के पास चेकिंग में पुलिस ने सात बदमाशों को दबोचा. पुलिस की पूछताछ में आरोपी नौकर राजेन्द्र ने बताया कि उसी ने लूट की योजना बनाई थी. एक परिचित ने उसे प्रतिमाह र्8000 वेतन पर आर्यन ट्रेडर्स के यहां नौकरी पर लगवा दिया था. कंपनी जो माल बेचती थी वो उसके पैसों की रिकवरी करता था और शाम को मालिक को पैसा इकट्ठा करके देता था. नौकरी के चार महीने बाद उसे हटा दिया गया, जिसके बाद वह अपने गांव लौट गया.

कैसे बनी लूट की योजना?
गांव पहुंचने पर राजेन्द्र ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लूट को अंजाम देने की योजना बनाई. सबसे पहले उसने हल्द्वानी पहुंचकर अपने दो लोगों के साथ रेकी की. उनको ये पता था कि शाम के समय मालिक अकेला रहता है. फिर घटना को अंजाम देने की ठानी गई. दो आरोपी शॉप के अंदर गये और मालिक अर्चित को लूटने का प्रयास किया. छीना झपटी कर अर्चित का पर्स लूट लिया गया. बाकी बदमाश बाहर इंतजार कर रहे थे. लेकिन इससे पहले की बड़ी लूटपाट को अंजाम दिया जाता कुछ लोग वहां आ गये, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गये.

पकड़े गये बदमाश

  1. रामबाबू पुत्र राम आश्रम निवासी निवासी राजपुर हरदो थाना खागा जिला फतेहपुर, यूपी.
  2. राजेन्द्र कुमार पुत्र शम्भुलाल निवासी हरदो थाना खागा जिला फतेहपुर, यूपी.
  3. अमबोल पुत्र चन्द्र शेखर सिंह निवासी चकबबूलापुर भभूति थाना खागा जिला फतेहपुर, यूपी.
  4. राम अवतार पुत्र राम राखन निवासी नया पूर्वा पुर थाना खागा जिला फतेहपुर, यूपी.
  5. घनश्याम पुत्र राम भवन सिंह निवासी मडीपुर कस्बा सोहन ईटगांव थाना खागा जिला फतेहपुर, यूपी.
  6. कल्लू सोनकर पुत्र स्व0 ननकऊ निवासी चकबबूलापुर भभुति थाना खागा जिला फतेहपुर, यूपी.
  7. मो. याकूब उर्फ कल्लू पुत्र इमामुद्दी.

अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव बताया कि पकड़े गए बदमाशों के कई आपराधिक इतिहास है. आरोपी पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गये आरोपियों में से अमबोल के ऊपर फतेहपुर में दो हत्या, धोखाधड़ी, वाहन चोरी, और गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों के पास से पीड़ित का पर्स जिसमें डीएल व आधार कार्ड और 6000 रुपये थे, एक चाकू, एक तमंचा और दो जिन्दा कारतूस मिले हैं. घटना में इस्तेमाल बुलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है.

हल्द्वानीः बीते 14 नवंबर को रामपुर रोड पर स्थित एक दुकान में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से अवैध हथियार और एक बोलेरो वाहन भी बरामद हुआ है. वहीं, इन आरोपियों में व्यापारी का पुराना नौकर राजेन्द्र कुमार भी शामिल है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

बता दें कि, हल्द्वानी शहर के रामपुर रोड स्थित पान मसाला व्यापारी से 14 नवंबर की देर शाम कुछ लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान आरोपियों ने पान मसाला व्यापारी अर्चित सिंधिया को बंधक बनाकर करीब ₹6000 लूट लिए थे, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी.

ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन SHOPPING करते हैं तो हो जाएं सावधान, पुलिस कर रही ये अपील

उधर, पुलिस सीसीटीवी और सर्विलांस के जरिए लुटेरों की तलाश में जुट गई थी. इसी कड़ी में 7 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. बताया जा रहा है कि लुटेरों में एक व्यापारी का पुराना नौकर राजेन्द्र कुमार भी शामिल है, जो व्यापारी के यहां पहले काम करता था और उसका लेनदेन को देखता था.

पूछताछ में आया सामने
वारदात के बाद लुटेरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की थी. मोतीनगर बैरियर के पास चेकिंग में पुलिस ने सात बदमाशों को दबोचा. पुलिस की पूछताछ में आरोपी नौकर राजेन्द्र ने बताया कि उसी ने लूट की योजना बनाई थी. एक परिचित ने उसे प्रतिमाह र्8000 वेतन पर आर्यन ट्रेडर्स के यहां नौकरी पर लगवा दिया था. कंपनी जो माल बेचती थी वो उसके पैसों की रिकवरी करता था और शाम को मालिक को पैसा इकट्ठा करके देता था. नौकरी के चार महीने बाद उसे हटा दिया गया, जिसके बाद वह अपने गांव लौट गया.

कैसे बनी लूट की योजना?
गांव पहुंचने पर राजेन्द्र ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लूट को अंजाम देने की योजना बनाई. सबसे पहले उसने हल्द्वानी पहुंचकर अपने दो लोगों के साथ रेकी की. उनको ये पता था कि शाम के समय मालिक अकेला रहता है. फिर घटना को अंजाम देने की ठानी गई. दो आरोपी शॉप के अंदर गये और मालिक अर्चित को लूटने का प्रयास किया. छीना झपटी कर अर्चित का पर्स लूट लिया गया. बाकी बदमाश बाहर इंतजार कर रहे थे. लेकिन इससे पहले की बड़ी लूटपाट को अंजाम दिया जाता कुछ लोग वहां आ गये, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गये.

पकड़े गये बदमाश

  1. रामबाबू पुत्र राम आश्रम निवासी निवासी राजपुर हरदो थाना खागा जिला फतेहपुर, यूपी.
  2. राजेन्द्र कुमार पुत्र शम्भुलाल निवासी हरदो थाना खागा जिला फतेहपुर, यूपी.
  3. अमबोल पुत्र चन्द्र शेखर सिंह निवासी चकबबूलापुर भभूति थाना खागा जिला फतेहपुर, यूपी.
  4. राम अवतार पुत्र राम राखन निवासी नया पूर्वा पुर थाना खागा जिला फतेहपुर, यूपी.
  5. घनश्याम पुत्र राम भवन सिंह निवासी मडीपुर कस्बा सोहन ईटगांव थाना खागा जिला फतेहपुर, यूपी.
  6. कल्लू सोनकर पुत्र स्व0 ननकऊ निवासी चकबबूलापुर भभुति थाना खागा जिला फतेहपुर, यूपी.
  7. मो. याकूब उर्फ कल्लू पुत्र इमामुद्दी.

अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव बताया कि पकड़े गए बदमाशों के कई आपराधिक इतिहास है. आरोपी पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गये आरोपियों में से अमबोल के ऊपर फतेहपुर में दो हत्या, धोखाधड़ी, वाहन चोरी, और गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों के पास से पीड़ित का पर्स जिसमें डीएल व आधार कार्ड और 6000 रुपये थे, एक चाकू, एक तमंचा और दो जिन्दा कारतूस मिले हैं. घटना में इस्तेमाल बुलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है.

Intro:sammry- व्यापारी से लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा सात लुटेरों को किया गिरफ्तार अवैध हथियार और बोलेरो वाहन बरामद।


एंकर- 14 नवंबर को हल्द्वानी थाना क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित पान मसाला व्यापारी के दुकान पर देर रात बदमाशों द्वारा लूट की घटना को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए 7 लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से हथियार और एक बोलेरो वाहन जप्त किया है ।पकड़े गए सभी आरोपी फतेहपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। आरोपियों में व्यापारी का पूर्व नौकर भी शामिल है।


Body:हल्द्वानी थाना क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित पान मसाला व्यापारी से 14 नवंबर को दुकान पर हुई लूट को पुलिस ने आज खुलासा किया है पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले 7 लुटेरों को गिरफ्तार किया है उनके पास से हथियार और एक बोलेरो वाहन भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि 14 नवंबर को देर शाम बिलोरो से कुछ लोग पान मसाला व्यापारी अर्चित सिंधिया की दुकान पहुंचे और उनको बंधक बनाकर करीब ₹6000 लूट भी लिए और और लूट कर पाते तभी दुकान पर कुछ लोगों के आ जाने के बाद हो हल्ला मच गया जिसके बाद लुटेरे भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्यम से लुटेरों की तलाश में जुट गई। बताया जा रहा है कि लूटेरा में एक व्यापारी का पूर्व नौकर भी शामिल है जो व्यापारी के यहां पहले काम करता था और उसका लेनदेन को देखता था ।जिसके बाद नौकर ने लूट की योजना बनाई और उत्तर प्रदेश फतेहपुर जाकर अपने अन्य साथियों को हल्द्वानी लेकर आया और लूट की घटना को अंजाम दिया।


Conclusion:अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव बताया कि पकड़े गए लुटेरो के कई अपराधिक इतिहास है और पूर्व में भी कई घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

बाइट-अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी
Last Updated : Nov 16, 2019, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.