रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. मामला रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक छात्रा के साथ उसी के दोस्त ने दुष्कर्म किया था. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बना ली थी, जिन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा था. छात्रा ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया. मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. इसी बीच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.