ETV Bharat / state

ITI गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार, एमबीपीजी कॉलेज में घुसकर की थी फायरिंग

उत्तराखंड के हल्द्वानी में आईटीआई गैंग ने आतंक मचा रखा है. मंगलवार को भी आईटीआई गैंग ने एमबीपीजी कॉलेज में फायरिंग की थी और एक छात्र पर जानलेवा हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने आईटीआई गैंग के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 9:27 PM IST

हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में घुसकर छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाले आईटीआई गैंग के 8 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास पुलिस को तमंचा और चाकू भी बरामद हुआ है. सभी युवक बेरोजगार हैं, जिनका काम गैंग बनाकर लोगों में दहशत फैलाना है.

दरअसल, हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में मंगलवार शाम को आईटीआई गैंग की वजह से जोरदार हंगामा हुआ था. आईटीआई गैंग के लोगों ने कॉलेज में घुसकर शुभम बिष्ट पर फायरिंग की थी और उस पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे शुभम बिष्ट गंभीर से घायल हो गया था. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आईटीआई गैंग वहां से फरार हो गया था. तभी से पुलिस ने उसकी तलाश कर रही थी, जिसके आठ सदस्य आज पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
पढ़ें- हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में फायरिंग, छात्रों के दो गुटों में चलीं तलवारें, ITI गैंग पर आरोप

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि गैंग के सदस्यों ऊपर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन जेल से छूटने के बाद युवक फिर गैंग में शामिल होकर आये दिन लड़ाई, झगड़ा, लोगों को डराना और धमकाने का काम करने लगते है.

गैंग में शिक्षित बेरोजगार युवक शामिल हैं, यह लोग मारपीट एवं धमकाने से भी बाज नहीं आते हैं. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आधा दर्जन गैंग के सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनके द्वारा शुभम बिष्ट के ऊपर हमला किया गया था.

हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में घुसकर छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाले आईटीआई गैंग के 8 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास पुलिस को तमंचा और चाकू भी बरामद हुआ है. सभी युवक बेरोजगार हैं, जिनका काम गैंग बनाकर लोगों में दहशत फैलाना है.

दरअसल, हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में मंगलवार शाम को आईटीआई गैंग की वजह से जोरदार हंगामा हुआ था. आईटीआई गैंग के लोगों ने कॉलेज में घुसकर शुभम बिष्ट पर फायरिंग की थी और उस पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे शुभम बिष्ट गंभीर से घायल हो गया था. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आईटीआई गैंग वहां से फरार हो गया था. तभी से पुलिस ने उसकी तलाश कर रही थी, जिसके आठ सदस्य आज पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
पढ़ें- हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में फायरिंग, छात्रों के दो गुटों में चलीं तलवारें, ITI गैंग पर आरोप

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि गैंग के सदस्यों ऊपर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन जेल से छूटने के बाद युवक फिर गैंग में शामिल होकर आये दिन लड़ाई, झगड़ा, लोगों को डराना और धमकाने का काम करने लगते है.

गैंग में शिक्षित बेरोजगार युवक शामिल हैं, यह लोग मारपीट एवं धमकाने से भी बाज नहीं आते हैं. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आधा दर्जन गैंग के सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनके द्वारा शुभम बिष्ट के ऊपर हमला किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.