ETV Bharat / state

तस्करी रोकने के लिए सीमा की पहरेदारी कर रहा वन महकमा - वन विभाग फतेहपुर रेंज

रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज में वन विभाग और पुलिस टीम द्वारा जंगल मे संयुक्त कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिससे तस्करों पर लगाम लग सके.

police
police
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 10:09 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 8:08 PM IST

हल्द्वानी: मॉनसून को देखते हुए वन विभाग ने गश्ती दलों को अलर्ट कर दिया है. विभाग की ओर से 'ऑपरेशन मॉनसून' मिशन की शुरूआत की गई है. जो 15 जून से शुरू हो चुका है.

बता दें कि, रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज में वन विभाग और पुलिस टीम द्वारा जंगल मे संयुक्त कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वेस्टर्न सर्कल के 5 वन प्रभागों के काफी संवेदनशील होने की वजह से यहां वन्य जीव तस्कर बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में जुटे रहते हैं.

बारिश के दिनों में जंगलों में सड़कें टूटने, नदियों में पानी आने और झाड़ियां उगने से जंगल में गश्त करने में परेशानी हो रही है. बारिश का मौसम तस्करों के लिए अनुकूल होने की वजह से कई कुख्यात गिरोह इसका फायदा उठाते हैं और पिछले सालों मे कई गिरोह ने इसका फायदा भी उठाया है. वन विभाग ने ऐसे हालातों से निपटने के लिए 'ऑपरेशन मॉनसून' शुरू किया है.

तस्करी रोकने के लिए सीमा की पहरेदारी कर रहा वन महकमा.

'ऑपरेशन मानसून' के तहत जंगलों में गश्त तेज करते हुए अतिरिक्त व्यवस्था कर दी है. इस बार पुलिस और फॉरेस्ट की टीम जॉइंट कॉम्बिंग ऑपरेशन कर रही है. जिससे जंगलों में हो रही हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

अधिकारियों के मुताबिक जंगलों में गश्त तेज करने और हर समय चौकस रहने के लिए विभाग के रेंजर लगातार वायरलेस से वन चौकियों से संपर्क पर हैं. फतेहपुर रेंज में पुलिस ने फॉरेस्ट के साथ जॉइंट ऑपरेशन किया. घने जंगलों के बीच कुछ जगह के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है. बरसात के दौरान सभी वन चौकियों को तीन माह का राशन और मेडिकल किट भेजा जा चुका है. पूरे बरसाती मौसम के दौरान कर्मचारियों को जंगलों में खास नजर रखने को कहा गया है.

पढ़ें:कार की टक्कर से बाइक सवार पुलिसकर्मी घायल, हल्द्वानी रेफर

वन क्षेत्रअधिकारी केआर आर्य मुताबिक वनों में बारिश के समय अवैध गतिविधियां बढ़ जाती हैं. जिसके चलते वन क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है. सभी रेंज कर्मचारियों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. अभी कुछ और दिन टीम अलग-अलग रेंज में पुलिस के साथ जॉइंट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाएंगी.

15 जून से ऑपरेशन मॉनसून किया गया शुरू

बारिश का मौसम तस्करों के लिए अनुकूल होने की वजह से कई कुख्यात गिरोह फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं. पिछले सालों में कई गिरोह ने इसका फायदा उठाया भी है. वन विभाग ने ऐसे हालातों से निपटने के लिए ऑपरेशन मॉनसून शुरू कर दिया है. जिसके तहत जंगलों में गश्त तेज करते हुए अतिरिक्त व्यवस्था कर दी गई है.

वन विभाग और पुलिस का जॉइंट कॉम्बिंग ऑपरेशन

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वनों में बारिश के समय अवैध गतिविधियों की सक्रियता बढ़ जाती है. जिसके चलते वन क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है. इसके साथ ही सभी रेंज कर्मचारियों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है, अभी कुछ और दिन फॉरेस्ट टीम अलग-अलग रेंज में पुलिस के साथ जॉइंट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाएगी.

हल्द्वानी: मॉनसून को देखते हुए वन विभाग ने गश्ती दलों को अलर्ट कर दिया है. विभाग की ओर से 'ऑपरेशन मॉनसून' मिशन की शुरूआत की गई है. जो 15 जून से शुरू हो चुका है.

बता दें कि, रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज में वन विभाग और पुलिस टीम द्वारा जंगल मे संयुक्त कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वेस्टर्न सर्कल के 5 वन प्रभागों के काफी संवेदनशील होने की वजह से यहां वन्य जीव तस्कर बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में जुटे रहते हैं.

बारिश के दिनों में जंगलों में सड़कें टूटने, नदियों में पानी आने और झाड़ियां उगने से जंगल में गश्त करने में परेशानी हो रही है. बारिश का मौसम तस्करों के लिए अनुकूल होने की वजह से कई कुख्यात गिरोह इसका फायदा उठाते हैं और पिछले सालों मे कई गिरोह ने इसका फायदा भी उठाया है. वन विभाग ने ऐसे हालातों से निपटने के लिए 'ऑपरेशन मॉनसून' शुरू किया है.

तस्करी रोकने के लिए सीमा की पहरेदारी कर रहा वन महकमा.

'ऑपरेशन मानसून' के तहत जंगलों में गश्त तेज करते हुए अतिरिक्त व्यवस्था कर दी है. इस बार पुलिस और फॉरेस्ट की टीम जॉइंट कॉम्बिंग ऑपरेशन कर रही है. जिससे जंगलों में हो रही हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

अधिकारियों के मुताबिक जंगलों में गश्त तेज करने और हर समय चौकस रहने के लिए विभाग के रेंजर लगातार वायरलेस से वन चौकियों से संपर्क पर हैं. फतेहपुर रेंज में पुलिस ने फॉरेस्ट के साथ जॉइंट ऑपरेशन किया. घने जंगलों के बीच कुछ जगह के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है. बरसात के दौरान सभी वन चौकियों को तीन माह का राशन और मेडिकल किट भेजा जा चुका है. पूरे बरसाती मौसम के दौरान कर्मचारियों को जंगलों में खास नजर रखने को कहा गया है.

पढ़ें:कार की टक्कर से बाइक सवार पुलिसकर्मी घायल, हल्द्वानी रेफर

वन क्षेत्रअधिकारी केआर आर्य मुताबिक वनों में बारिश के समय अवैध गतिविधियां बढ़ जाती हैं. जिसके चलते वन क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है. सभी रेंज कर्मचारियों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. अभी कुछ और दिन टीम अलग-अलग रेंज में पुलिस के साथ जॉइंट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाएंगी.

15 जून से ऑपरेशन मॉनसून किया गया शुरू

बारिश का मौसम तस्करों के लिए अनुकूल होने की वजह से कई कुख्यात गिरोह फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं. पिछले सालों में कई गिरोह ने इसका फायदा उठाया भी है. वन विभाग ने ऐसे हालातों से निपटने के लिए ऑपरेशन मॉनसून शुरू कर दिया है. जिसके तहत जंगलों में गश्त तेज करते हुए अतिरिक्त व्यवस्था कर दी गई है.

वन विभाग और पुलिस का जॉइंट कॉम्बिंग ऑपरेशन

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वनों में बारिश के समय अवैध गतिविधियों की सक्रियता बढ़ जाती है. जिसके चलते वन क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है. इसके साथ ही सभी रेंज कर्मचारियों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है, अभी कुछ और दिन फॉरेस्ट टीम अलग-अलग रेंज में पुलिस के साथ जॉइंट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाएगी.

Last Updated : Jul 17, 2021, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.