हल्द्वानी: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है. पुलिस कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है. धारा 370 हटाने के फैसले के बाद देश में बदल रही परिस्थितियों के लिए पुलिस कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर सामंजस बनाए हुए है. साथ ही पुलिस अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात कह रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि नैनीताल जिले में 17 कश्मीरी छात्रों के अलावा कई मजदूर काम रह रहे हैं. जिनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन गंभीर है. पुलिस छात्रों से लगातार संपर्क बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें: सुषमा स्वराज को याद कर भावुक हुए मदन कौशिक, कहा- मैंने अपनी बड़ी बहन को खो दिया
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले के बाद सोशल मीडिया में भी कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही हैं. इसको लेकर पुलिस लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है. किसी के द्वारा अगर कोई भी अफवाह फैलाई जाती है, तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.