रामनगर: सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. मतदान हालांकि बहुत धीमा हो रहा है लेकिन जो लोग आए हैं उनमें काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग सुबह से लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, कोरोना का असर भी साफ देखने को मिल रहा है. वहीं, पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जगह-जगह तैनात है.
बता दें कि, यह चुनाव 151 बूथों पर 129 मतदान केंद्रों में चल रहा है. पुलिस प्रशासन बॉर्डर पर बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहा है. अगर किसी के पास अनावश्यक सामान मिलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: सल्ट उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, यहां जानें सीट का सियासी समीकरण
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल मनराल ने बताया कि सल्ट के अंदर प्रवेश करने वाले इलाकों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिससे सल्ट चुनाव में कोई अनावश्यक सामान न जा सके. सीओ ने बताया कि अभी तक की स्थिति ये है कि चुनाव सामान्य तरीके से चल रहा है.