हल्द्वानी: देहरादून के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 दिसंबर को हल्द्वानी में एक विशाल जनसभा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की रैली को लेकर जहां बीजेपी कार्यकर्ता और प्रशासन जगह चयन करने में जुटे हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण भेजा है.
रैली के लिए स्थान का चयन नहीं: हल्द्वानी में प्रस्तावित इस रैली के लिए अभी तक स्थान का चयन नहीं हुआ है, लेकिन संभवत गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रैली का आयोजन हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह हल्द्वानी में पहली बड़ी जनसभा होगी, जहां से पहाड़ और मैदान के मतदाताओं को साधने का काम करेंगे. प्रधानमंत्री अपने दौरे पर कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला बीजेपी के पदाधिकारी और बीजेपी के बड़े नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं. डीएम धीराज गर्ब्याल, एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी, भाजपा जिलाध्यक्ष और पार्टी के नेताओं के साथ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण भी कर चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पीएम मोदी की रैली हो सकती है.
पढ़ें- PM मोदी ने किया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- बह रही विकास की गंगा
हल्द्वानी में होने वाली रैली का सीधा असर नैनीताल जिले की 6 और उधम सिंह नगर के 9 विधानसभा क्षेत्रों पर पड़ेगा, जहां बीजेपी को मजबूती मिलेगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उधम सिंह नगर के रूद्रपुर में इससे पहले दो बार जनसभा हो चुकी है.
PM ने उत्तराखंड को दी सौगात: 4 दिसंबर को देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है. पीएम ने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे और इकॉनोमिक कॉरिडोर शामिल है. पीएम मोदी ने ढाई हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और 15,626 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था.