हल्द्वानी: प्रदेश के सभी जिलों में मॉनसूनी बारिश जोर पकड़ती जा रही है. इसकी वजह से नैनीताल के हल्द्वानी में तीन पानी से तिकोनिया तक की सड़क बारिश की वजह से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. सड़क से गिट्टियां निकल रही हैं. बारिश के पहले सड़कों की बदहाली को दुरुस्त कराने का दावा करने वाला जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी सड़क को ठीक नहीं करा पाया है. राहगीरों का कहना है, कि सड़क मार्ग पर अब तक कई लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी शायद बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं.
दरअसल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग हो या तीनपानी से तिकोनिया तक सड़क, पीडब्ल्यूडी की सभी ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कें और आंतरिक मार्ग वर्तमान में बदहाल स्थिति में पहुंच चुके हैं. सड़क से निकलती गिट्टियां जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही हैं. स्थानीय लोगों का कहना है, कि मामले को कई बार प्रशासन स्तर पर उठाया जा चुका है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान सियासी संकट : ऑडियो टेप मामले में होटल व्यावसायी संजय जैन गिरफ्तार
इस मामले को लकर स्थानीय लोग प्रशासनिक हीला हवाली से खासा नाराज हैं. लोगों का कहना है, कि हाइवे का निर्माण कार्य करीब 4 साल पहले शुरू करा दिया गया था. अभी तक केवल 40% काम भी ठीक से नहीं हो पाया है. ये उखड़ी हुई सड़कें रोजाना मौत की दावत देती हैं. वहीं लोगों का कहना है कि मामले को प्रशासन के समक्ष कई बार उठाया जा चुका है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद नहीं टूट रही है.
ये भी पढ़ें: 22 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद खोला गया हाईवे , यात्रियों ने ली राहत की सांस
वहीं, जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है, कि हाइवे निर्माण में थोड़ी देरी हो रही है. इसकी वजह से निर्माणदाई संस्था के ऊपर एक करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया जा चुका है. एक कमेटी का गठन कर निर्माण में हो रही देरी को लेकर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाई गई सड़कों की मरम्मत कराने के लिए विभाग को बजट जारी कर दिया गया है. जल्द ही ये काम भी पूरा करा लिया जाएगा.