रामनगर: गूलरघट्टी में गंदे नाले के लिए 1.5 एमएलटी (एसटीपी प्लांट) बन रहा है. जिसका निर्माण कार्य तेजी से कार्य किया जा रहा है. वहीं, नमामि गंगे परियोजना के तहत एसटीपी प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है. जो बस जल्द ही तैयार होने वाला है.
बता दें कि रामनगर पेयजल निगम इन दिनों गूलरघट्टी के पुछड़ी गांव में गंदे नाले के लिए डेढ़ एमएलटी का एसटीपी प्लांट बना रहा है. नमामी गंगे परियोजना के तहत एसटीपी प्लांट तैयार किया जा रहा है. पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता सुखवीर सिंह ने बताया कि अभी तक रामनगर में 6 एमएलटी के एसटीपी प्लांट का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है.
पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने किया सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण
उन्होंने बताया कि गंदे नाले को रिफाइंड करके इसके पानी को खेती के लिए नहरों में छोड़ा जाएगा. जिससे गंदे नाले का पानी शहर में गंदगी भी नहीं फैलेगा. साथ ही नाले में बहने वाले गंदे पानी का ट्रीटमेंट होकर खेती के लिए काम में लाया जाएगा.