हल्द्वानी: ससुरालियों के उत्पीड़न से हुई महिला की मौत के बाद मृतका का भाई पुलिस बहुद्देशीय भवन पहुंच गया. युवक ने हल्द्वानी पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. हल्द्वानी के कमालुआ गंजा के रहने वाले कमल चंद ने बताया कि उसकी बहन पुष्पा बेलवाल की शादी साल 2013 में गौलापार क्षेत्र के रहने वाले गौरव बेलवाल नाम के युवक के साथ हुई थी.
ससुराल वाले अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे. 24 जून साल 2020 को ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की. युवक ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया. युवक का आरोप है कि पुलिस मदद करने के बजाय उल्टा उसको धमकाने लगी.
ये भी पढ़ें: 10 साल बाद कुख्यात अपराधी 'टमाटर' इस तरह हुआ अरेस्ट, जानें हत्या से गिरफ्तारी तक की पूरी कहानी
कमल ने बताया कि 28 जून साल 2020 को ससुरालियों ने उसकी बहन की जमकर पिटाई कर दी और उसे जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. युवक ने कहा कि अगर उस दौरान उसकी बहन की मदद की गई होती तो आज वह जिंदा होती.
युवक का आरोप है कि पुलिस शांति भंग के आरोप में तीन बार चालान कर चुकी है, जो कोर्ट से खारिज हो चुका है. युवक का आरोप है पुलिस मदद की जगह झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस पहाड़ी क्षेत्र में आई डीजल की बाढ़, डिब्बे लेकर दौड़े लोग, पढ़िए असली माजरा
युवक पुलिस बहुद्देशीय भवन में काफी देर तक हंगामा करता रहा. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसको मनाने की काफी कोशिश करते रहे लेकिन युवक अपनी जिद्द पर अड़ा रहा.