हल्द्वानी: दीपावली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में नगर में बाजार सज चुके हैं, लोग अपने घरों की तैयारी में जुटे हुए हैं. लेकिन शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र लगातार अघोषित बिजली कटौती लोगों के लिए परेशानी बन गई है. शहरी क्षेत्र में जहां रोजाना 3 से 4 घंटे की बिजली की कटौती हो रही है. तो वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में 6 से 7 घंटे की बिजली की कटौती हो रही है.
बिजली कटौती से सबसे ज्यादा परेशानी शहर के व्यापारियों को उठानी पड़ रही है. व्यापारियों की मानें तो दीपावली सहित अन्य त्यौहार सिर पर हैं. ऐसे में अगर बिजली व्यवस्था ठीक नहीं हुई. तो उनको भारी नुकसान हो सकता है. शहरी क्षेत्र विद्युत आपूर्ति अधिशासी अभियंता बीसी भट्ट ने बताया कि रोस्टिंग के आधार पर विद्युत कटौती की जा रही है.
अधिशासी अभियंता ने बताया कि कुछ जगहों पर तकनीकी दिक्कत आने के चलते काम भी चल रहा है, जिसके चलते बिजली की कटौती की जा रही है. लेकिन त्यौहार आने से पहले बिजली कटौती की व्यवस्था पूरी तरह से ठीक कर ली जाएगी.