ETV Bharat / state

गर्मी आते ही गहराने लगा पेयजल संकट, लोगों के सूखे हल्क, बूंद-बूंद के लिए तरसी हल्द्वानी की जनता

हल्द्वानी के दमुआ ढूंगा में लगभग एक महीने से पानी की किल्लत बनी हुई है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन जिम्मेदारों को इससे कोई लेना देना नहीं है. परेशान होकर स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर पेयजल की समस्या जल्द नहीं सुलझाई गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

पेयजल संकट से जुझ रहा हल्द्वानी का दमुआ ढूंगा
पेयजल संकट से जुझ रहा हल्द्वानी का दमुआ ढूंगा
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 4:16 PM IST

Updated : May 16, 2023, 1:37 PM IST

गर्मी आते ही गहराने लगा पेयजल संकट

हलद्वानी: हल्द्वानी के दमुआ ढूंगा इलाके में पिछले 20 दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है. पेयजल किल्लत से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने आज हल्द्वानी में जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव कर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 20 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और वहां की जनता पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रही है. लेकिन विभाग है कि सुनता ही नहीं. करीब 4000 से ज्यादा की आबादी पेयजल किल्लत से जूझ रही है.

बिल आ रहा लेकिन पानी नहीं: स्थानीय लोगों ने पेयजल अधिकारियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर पेयजल संकट जल्द से जल्द दूर नहीं किया गया तो वह अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलने से भी पीछे नहीं हटेंगे. क्योंकि पानी का बिल तो लगातार आ रहा है लेकिन पानी नहीं आ रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि गर्मियों के दिनों में लोग पेयजल संकट से कैसे निजात पाएंगे.पेयजल अधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा का कहना है कि हल्द्वानी शहर के जिन इलाकों में पेयजल संकट गहरा रहा है, उस क्षेत्र के लोगों में लगातार टैंकरों से सप्लाई की जा रही है. हल्द्वानी के दमुआ ढूंगा इलाके में ट्यूबवेल के खराब हो जाने से पेयजल संकट गहरा रहा है. लिहाजा पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की कोशिश जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द लोगों को पेयजल की किल्लत से राहत मिल सके.
यह भी पढ़ें: काम करते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया लाइनमैन, अचानक करंट आने से उल्टा लटककर तड़पता रहा

लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी: गर्मी के सीजन में हल्द्वानी के दमुआ ढूंगा क्षेत्र में आए दिन पानी की किल्लत से आम जनता परेशान हो रही है. लेकिन जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि पानी की पूर्ति के लिए टैंकरों द्वारा पानी दिया जा रहा है. और पानी की कोई भी दिक्कत नहीं हो रही है. वहीं दूसरी ओर आम जनता का कहना है कि जिस तरीके से टैंकरों के माध्यम से पानी वितरित किया जा रहा है उससे लगता नहीं है कि पानी की पूर्ति हो जाएगी. इसलिए आम जनता ने आज जल संस्थान कार्यालय में जाकर जमकर नारेबाजी की और घेराव किया और स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी पानी की व्यवस्था नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

गर्मी आते ही गहराने लगा पेयजल संकट

हलद्वानी: हल्द्वानी के दमुआ ढूंगा इलाके में पिछले 20 दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है. पेयजल किल्लत से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने आज हल्द्वानी में जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव कर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 20 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और वहां की जनता पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रही है. लेकिन विभाग है कि सुनता ही नहीं. करीब 4000 से ज्यादा की आबादी पेयजल किल्लत से जूझ रही है.

बिल आ रहा लेकिन पानी नहीं: स्थानीय लोगों ने पेयजल अधिकारियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर पेयजल संकट जल्द से जल्द दूर नहीं किया गया तो वह अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलने से भी पीछे नहीं हटेंगे. क्योंकि पानी का बिल तो लगातार आ रहा है लेकिन पानी नहीं आ रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि गर्मियों के दिनों में लोग पेयजल संकट से कैसे निजात पाएंगे.पेयजल अधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा का कहना है कि हल्द्वानी शहर के जिन इलाकों में पेयजल संकट गहरा रहा है, उस क्षेत्र के लोगों में लगातार टैंकरों से सप्लाई की जा रही है. हल्द्वानी के दमुआ ढूंगा इलाके में ट्यूबवेल के खराब हो जाने से पेयजल संकट गहरा रहा है. लिहाजा पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की कोशिश जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द लोगों को पेयजल की किल्लत से राहत मिल सके.
यह भी पढ़ें: काम करते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया लाइनमैन, अचानक करंट आने से उल्टा लटककर तड़पता रहा

लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी: गर्मी के सीजन में हल्द्वानी के दमुआ ढूंगा क्षेत्र में आए दिन पानी की किल्लत से आम जनता परेशान हो रही है. लेकिन जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि पानी की पूर्ति के लिए टैंकरों द्वारा पानी दिया जा रहा है. और पानी की कोई भी दिक्कत नहीं हो रही है. वहीं दूसरी ओर आम जनता का कहना है कि जिस तरीके से टैंकरों के माध्यम से पानी वितरित किया जा रहा है उससे लगता नहीं है कि पानी की पूर्ति हो जाएगी. इसलिए आम जनता ने आज जल संस्थान कार्यालय में जाकर जमकर नारेबाजी की और घेराव किया और स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी पानी की व्यवस्था नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : May 16, 2023, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.