हल्द्वानीः शहर और आसपास के इलाकों मे लगातार हो रही विद्युत कटौती को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फुटा. इस दौरान लोगों ने विद्युत विभाग के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही विद्युत विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जल्द विद्युत व्यवस्था सुधारने के मांग की.
शहर में बीते लंबे समय से रोजाना अघोषित बिजली कटौती को लेकर बुधवार को लोगों का आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भीषण गर्मी में 6 से 7 बजे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः पुलिस में यौन शोषण रोकने के लिए बना व्हाट्सएप ग्रुप, महिला कर्मचारी कर सकेंगी शिकायत
वहीं, उनका कहना है कि बिजली नहीं होने से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. जिससे पानी के लिए जूझना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि कटौती को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आदोलंन करेंगे. साथ ही कहा कि विद्युत विभाग के कार्यालय पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया जाएगा.