हल्द्वानी: नैनीताल सांसद अजय भट्ट द्वारा बैकलॉग के पदों को समाप्त करने के लिए दिए गए बयान पर विरोध शुरू हो गया है. बयान के खिलाफ अनुसूचित समाज के लोगों ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य के नेतृत्व में अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीजेपी सरकार एससी समाज के लोगों की उपेक्षा करने में लगी है. इस मौके पर कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे सांसद का बयान निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बैकलॉग के पदों को भरने के बजाय खत्म करने की की योजना को एससी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा.
पढ़ें: पेयजल लाइन बिछाने में अनियमितता का आरोप, गहरा सकता है पानी का संकट
अनुसूचित जाति समाज के लोग पिछले कई सालों से बैकलॉग के पदों को भरने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन बीजेपी के लोग इसको खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में अगर सरकार द्वारा बैकलॉग के पदों को खत्म किया जाता है तो एससी समाज सड़कों पर उतरेगा.