ETV Bharat / state

हल्द्वानी राजपुरा और राजेंद्र नगर में पेयजल किल्लत से परेशान लोग, प्रदर्शन कर जताया विरोध - haldwani water crisis

haldwani water crisis हल्द्वानी राजपुरा और राजेंद्र नगर सहित कई इलाकों में बीते कई दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है. जिससे लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गुस्साए लोगों ने जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 1:27 PM IST

पेयजल किल्लत से परेशान लोग

हल्द्वानी: शहर के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से पीने का पानी संकट खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि जल संस्थान का ट्यूबवेल खराब होने के चलते हल्द्वानी के राजपुरा और राजेंद्र नगर सहित कई इलाकों में पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. पेयजल किल्लत से परेशान स्थानीय लोगों ने जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

गुस्साए लोगों ने कहा कि उनके क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है. जिसके चलते करीब 10 हजार की आबादी के सामने पीने का पानी का संकट खड़ा हो गया है. पिछले कई दिनों से ट्यूबवेल खराब है. लेकिन जल संस्थान के अधिकारी ट्यूबवेल को ठीक करने की जहमत तक नहीं उठा रहे हैं. ट्यूबवेल ठीक करने के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन अधिकारी केवल खानापूर्ति कर रहे हैं. ट्यूबवेल ठीक करने का आश्वासन देकर क्षेत्र में पानी का टैंकर भेजा जा रहा है, लेकिन टैंकर का पानी भी लोगों के लिए पर्याप्त नहीं हो पा रहा है.

haldwani
पानी के लिए प्रदर्शन करते लोग
पढ़ें-हल्द्वानी में गहराने लगा पेयजल संकट, जल संस्थान ने बनाया ये प्लान

यहां तक की लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दूर भटकना पड़ रहा है. कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए जल्द ट्यूबवेल ठीक कर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जल्द व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो अधिशासी अभियंता के कार्यालय में तालाबंदी के लिए विवश होना पड़ेगा. जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि ट्यूबवेल ठीक करने का काम किया जा रहा है, जल्द ठीक कर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा.

पेयजल किल्लत से परेशान लोग

हल्द्वानी: शहर के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से पीने का पानी संकट खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि जल संस्थान का ट्यूबवेल खराब होने के चलते हल्द्वानी के राजपुरा और राजेंद्र नगर सहित कई इलाकों में पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. पेयजल किल्लत से परेशान स्थानीय लोगों ने जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

गुस्साए लोगों ने कहा कि उनके क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है. जिसके चलते करीब 10 हजार की आबादी के सामने पीने का पानी का संकट खड़ा हो गया है. पिछले कई दिनों से ट्यूबवेल खराब है. लेकिन जल संस्थान के अधिकारी ट्यूबवेल को ठीक करने की जहमत तक नहीं उठा रहे हैं. ट्यूबवेल ठीक करने के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन अधिकारी केवल खानापूर्ति कर रहे हैं. ट्यूबवेल ठीक करने का आश्वासन देकर क्षेत्र में पानी का टैंकर भेजा जा रहा है, लेकिन टैंकर का पानी भी लोगों के लिए पर्याप्त नहीं हो पा रहा है.

haldwani
पानी के लिए प्रदर्शन करते लोग
पढ़ें-हल्द्वानी में गहराने लगा पेयजल संकट, जल संस्थान ने बनाया ये प्लान

यहां तक की लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दूर भटकना पड़ रहा है. कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए जल्द ट्यूबवेल ठीक कर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जल्द व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो अधिशासी अभियंता के कार्यालय में तालाबंदी के लिए विवश होना पड़ेगा. जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि ट्यूबवेल ठीक करने का काम किया जा रहा है, जल्द ठीक कर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.